21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Alert: अगले 3 घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश, 70kmph की स्पीड से चलेगी हवाएं

IMD Alert: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई हुई और 60 किमी से ज्यादा की रफ्तार से आंधी भी चली।

2 min read
Google source verification
heavy rain

IMD alert राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई हुई और 60 किमी से ज्यादा की रफ्तार से आंधी भी चली। राज्य में आठ डिग्री तक के तापमान में गिरावट आई। चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए जिलों में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जोधपुर में प्रशासन ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिलों में राहत कैंप तीन दिन के लिए स्थगित कर दिए हैं। मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों के लिए सावधानी बरतने को कहा है।

येलो अलर्ट
जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, झुंझुनू, अजमेर उदयपुर, राजसमंद, जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली, 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो को नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें : कभी भी हो सकती है बिजली गुल, इन हेल्पलाइन नंबर्स को कर लीजिए सेव

ऑरेंज अलर्ट
बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पानी, जोधपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में तेज मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है । ऐसे में मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें : निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए तूफान बना आफत, पत्रिका ने ऐसे पहुंचाई राहत