
लिंगल विंडोज एंड डोर्ज के शोरूम का शुभारंभ
जयपुर. लिंगल विंडोज एंड डोर्ज टेक्नॉलोजीज राजस्थान के मुख्य फेनेस्ट्रेशन ब्रांड ने पिछले सप्ताह जयपुर में अपना पहला अनुभव केन्द्र शुरू किया। टीएसडीपीएल के प्रधान आर्किटेक्ट तुषार सोगानी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। लिंगल का यह शोरूम जयपुर के क्रिस्टल पाम मॉल में है। इस अवसर पर लिंगल विंडोज के प्रबंध निदेशक डॉ. एचसी मारीओ स्मिथ ने कहा यह एक बहुप्रतीक्षित शोरूम है महामारी के कारण हम इसे पहले शुरू नहीं कर सके। हमें आशा है की जयपुर के लोग विविध विकल्पों के साथ उपलब्ध हुए हमारे डिजाइनर डोर्ज के कलेक्शन को और अन्य कस्टमाईज़ उत्पादों को देखने आयेंगे। हम भारत में पिछले 15 वर्षों से विंडोज और डोर्ज बेच रहे हैं और भारत के सभी मुख्य शहरों में हमारी कंपनी के खुद के शोरूम्स हैं। टीएसडीपीएल के सोगानी ने कहा कि कंपनी के पास अन्तर्राष्ट्रीय गुणवत्ता और पेशकश करने के लिए वर्गों के सुंदर समाधानों की विस्तृत शृंखला है।
Published on:
15 Jul 2021 12:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
