14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय खान की आत्मकथा ‘द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ’ की भव्य लॉन्चिंग…तस्वीरों में देखें

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारुक अब्दुल्ला थे गेस्ट ऑफ ऑनर, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, दीया मिर्जा, कबीर बेदी जैसी सेलिब्रेटीज ने की शिरकत

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Oct 29, 2018

Jaipur

इस अवसर पर शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी, सुजैन खान, जाएद खान, मलाइका खान, फराह खान अली, दीया मिर्जा, सहिल संघा, नीलम कोठारी, समीर सोनी, सिमोन अरोड़ा, पूनम ढिल्लों, कबीर बेदी, परवीन दुसांज, सनी दीवान, अनु दीवान, अपूर्व लखिया, मेघना पुरी जैसे सेलेब्स भी मौजूद थे।

Jaipur

संजय खान ने कहा, 'यह मेरे लिए बेहद भावनात्मक क्षण है। मैंने कभी आत्मकथा लिखने के बारे में सोचा नहीं था, लेकिन इस प्रक्रिया ने मुझे अपने जीवन, मेरे दोस्तों और जो मेरे साथ खड़े थे, उनका महत्व समझाया। यह मुझे इतनी खुशी देता है कि इस पल को उन सभी लोगों के साथ साझा करना मेरे लिए बहुत मूल्यवान हैं।'

Jaipur

संजय खान की बेटी और ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान।

Jaipur

पत्नी पूनम सिन्हा और बेटे के साथ शत्रुघ्न सिन्हा।

Jaipur

बुक लॉन्च इवेंट में मलाइका खान, डीजे अकील, फराह खान अली, जाएद खान और निशा जमवाल।

Jaipur

खान परिवार की करीबी दोस्त अदाकार दीया मिर्जा इस शाम की मेजबान थी और संजय खान के जीवन के दिलचस्प किस्सों का उन्होंने नैरेशन भी किया। कार्यक्रम में संजय खान की पत्नी जारिन के साथ उनके बेटे जाएद और बेटियां सुजैन, सिमोन और फराह भी मौजूद थीं।

Jaipur

वाइफ परवीन दुसांझ के साथ अभिनेता कबीर बेदी।