
रविवार सुबह सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल पोस्ट में हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। हिरण को मारने के आरोप में सलमान खान को लॉरेंस गैंग ने जान से मारने के लिए कई बार पहले भी धमकी दी है। पिछले दो हमलों के बाद इस तीसरे हमले की जिम्मेदारी भी लॉरेंस गैंग ने ली। वायरल पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा 'ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत हम अमन चाहते हैं, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो, यह पहली और आखिरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नही चलेगी। तुम ने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है, उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं। बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नही है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप, रोहित गोदारा ग्रुप। हालांकि वायरल हो रही पोस्ट के सच होने की पुष्टि पत्रिका नहीं करता।
यह भी पढ़ें : Salman पर हमले का प्रयास, तीन गोलियां दागी, हमले के पीछे कहीं ये गैंगस्टर तो नहीं, उसे लेना है हिरण की हत्या का बदला, उसके पास 600 शूटर
जिसके बाद से सोशल मीडिया पर पोस्ट लगातार वायरल हो रही हैं और गोली चलाकर भाग रहे हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। वीडियो में हेलमेट पहने दो लोग सड़क के किनारे तेजी से भागते हुए नजर आ रहे हैं। हमलावरों ने गोली उस जगह चलाई थी, जिस बालकनी में सलमान खान अक्सर अपने फैंस से मिलने आते हैं।
Published on:
14 Apr 2024 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
