8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की जेलें बंदियों के लिए बनी ऐशगाह; गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जयपुर सेंट्रल जेल से दिया इंटरव्यू

Gangster Lawrence Bishnoi: अब पुलिस यह जांच कर रही है कि गैंगस्टर को साक्षात्कार के लिए मोबाइल किसने उपलब्ध कराया और यह साक्षात्कार जयपुर जेल से लिया गया या कहीं और से।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Sep 30, 2024

lawrence-bishnoi

Lawrence Bishnoi Interview: जयपुर। पंजाब पुलिस की एसआइटी (आईटी सेल) ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया है कि जयपुर सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक निजी चैनल को जूम एप के माध्यम से साक्षात्कार दिया था। इस घटना ने राजस्थान की जेलों में बंदियों को मिल रही हर तरह की सुविधाओं के दावों को सही साबित कर दिया है। जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के आदेश पर लालकोठी थाने में, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से साक्षात्कार दिए जाने के मामले में शनिवार को एफआइआर दर्ज की गई।

गौरतलब है कि हाल ही जयपुर और दौसा जेल के दो बंदियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। तब भी यह मुद्दा उठाया गया कि राजस्थान की जेलें बंदियों के लिए ऐशगाह बनती जा रही हैं।

जांच में लगा 9 माह का समय

लॉरेंस बिश्नोई का साक्षात्कार 14 और 17 मार्च 2023 को एक न्यूज चैनल पर प्रसारित हुआ था। उस समय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब की बठिंडा जेल में बंद था। जयपुर पुलिस और पंजाब पुलिस दोनों इस बात के दावे करते रहे कि साक्षात्कार कहां से लिया गया।

पंजाब में हाईकोर्ट के निर्देश पर 21 दिसंबर 2023 और 6 जनवरी 2024 को साक्षात्कार के संबंध में दो मुकदमे दर्ज किए गए और जांच एसआइटी को सौंपी गई। लगभग 9 माह की जांच के बाद एसआइटी ने पुष्टि की कि साक्षात्कार जयपुर केन्द्रीय कारागार से लिया गया था।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान के अधिकारी भी मौजूद थे। कोर्ट के निर्देशानुसार इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए राजस्थान डीजीपी को दस्तावेज सौंपे गए। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि गैंगस्टर को साक्षात्कार के लिए मोबाइल किसने उपलब्ध कराया और यह साक्षात्कार जयपुर जेल से लिया गया या कहीं और से।

यह भी पढ़ें : मानसून ने फिर बदली अपनी चाल, अब 2 अक्टूबर तक होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी

जयपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी शहर

28 जनवरी 2023 की रात दुर्गापुरा स्थित जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग की गई और रंगदारी मांगी गई। पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार किया, जिनके तार पंजाब जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े मिले। इस घटना के बाद, जयपुर पुलिस 15 फरवरी 2023 को लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर लाई। गैंगस्टर 2 मार्च 2023 तक जवाहर सर्कल थाने में रिमांड पर रहा। बाद में उसे 7 मार्च 2023 को बठिंडा जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

सिद्धू मूसेवाला के साथ कई हत्याओं के मामले दर्ज

लॉरेंस बिश्नोई, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद एक बार फिर चर्चा में आया। गैंगस्टर पर कई हत्याओं के मामले दर्ज हैं। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या भी लॉरेंस के शूटरों ने की थी। लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, गुर्गा रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ विदेश में बैठकर राजस्थान सहित कई राज्यों के रसूखदार लोगों से इंटरनेट कॉल के जरिए रंगदारी मांगते हैं और फायरिंग करवाते हैं।

यह भी पढ़ें : सात साल पहले स्विट्जरलैण्ड गया मुकेश, डेढ़ माह से संपर्क में नहीं, परिवार लगा रहा गुहार