23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोन उठाओ नहीं तो गोली मार दी जाएगी, लॉरेंस ने प्रॉपर्टी डीलर को धमकाया, मांगी Extortion Money

प्रताप नगर थाने का मामला, लाॅरेंस के भाई की अब एक और व्यापारी को धमकी, जान से मारने की धमकी देकर मांगी रंगदारी, पुलिस ने व्यापारी को मुहैया करवाई सुरक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
Lawrence gang connection of child molesters who escaped from Jaipur juvenile home

फोन उठाओ नहीं तो गोली मार दी जाएगी, लॉरेंस गैंग ने जयपुर में एक और व्यापारी को दी धमकी

जयपुर. जी क्लब में ताबड़तोड़ 17 राउंड फायरिंग के बाद तीन बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बावजूद व्यापारियों को धमकी का सिलसिला नहीं थमा। एक बार फिर लारेंस गैंग के अनमोल विश्नोई ने व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग की है। इस संबंध में पीड़ित ने प्रताप नगर थाने में सोमवार को एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने व्यापारी को सुरक्षा मुहैया करवा दी है।

पुलिस ने बताया कि काकी कॉलोनी निवासी प्रापर्टी डीलर व होटल व्यापारी को 6 फरवरी को फोन पर वॉयस मैसेज कर धमकी दी गई। उसके बाद व्यापारी को दो बार वाट्सऐप काॅल आए, जिसे व्यापारी ने रिसीव नहीं किया। काॅल रिसीव नहीं करने के कारण व्यापारी को धमकी भरे वॉयस मैसेज आए। उसके बाद फिर से वाट्सऐप काॅल आया जो रिसीव नहीं किया। जिसके बाद व्यापारी को धमकी भरे यूट्यूब क्लिप भेजे गए। तीन वाट्सऐप कॉल आए।

व्यापारी को वीडियो क्लिप भेजने वाले ने खुद को लाॅरेंस का भाई अनमोल विश्नोई बताया। काॅल रिसीव कर बात नहीं करने पर उसने गोली मारने की धमकी दी। क्लिप में धमकी दी कि साथ मिलकर चलो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को गोली मार दी जाएगी। धमकी के चलते व्यापारी दहशत में है।

वहीं पंजाब हरियाणा के सीमावर्ती जिलों के बाद लाॅरेंस विश्नोई गैंग अब जयपुर के विभिन्न इलाकों में वर्चस्व जमाने में जुटी है। लाॅरेंस विश्नोई गैंग ने जवाहर नगर, शिप्रा पथ, बजाज नगर, हरमाड़ा और जवाहर सर्कल इलाके में रंगदारी वसूलने के लिए धमकी दी। अब प्रताप नगर भी इसमें शुमार हो गया। वहीं गोल्डी बराड़ ने बजाज नगर के व्यापारी को फोन कर करोड़ों की रंगदारी मांगी थी।