20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Firing : आगरा से दबोचे गए लारेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे

Jaipur Zee Club Firing : जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो शूटर और एक बाइक चालक को पुलिस ने सोमवार देर रात आगरा में गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों में से दो बीकानेर और एक यूपी निवासी है। तीनों ही गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे हैं। दबोचे गए बदमाश बीकानेर जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और उत्तर प्रदेश निवासी रिशभ रजवार है। वारदात के बाद तीनों आगरा भाग गए थे। तीनों ने 29 जनवरी की रात को जयपुर में दुर्गापुरा स्थित जी €क्लब परिसर पर फायरिंग की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6253388064634286778_y.jpg

Jaipur Zee Club Firing : जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो शूटर और एक बाइक चालक को पुलिस ने सोमवार देर रात आगरा में गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों में से दो बीकानेर और एक यूपी निवासी है। तीनों ही गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गे हैं। दबोचे गए बदमाश बीकानेर जयप्रकाश उर्फ जेपी, प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा और उत्तर प्रदेश निवासी रिशभ रजवार है। वारदात के बाद तीनों आगरा भाग गए थे। तीनों ने 29 जनवरी की रात को जयपुर में दुर्गापुरा स्थित जी €क्लब परिसर पर फायरिंग की थी।

यह भी पढ़ें : Jaipur Firing Video : गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के बीकानेरी गुर्गो ने की फायरिंग

अतिरि€त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि करीब 200 संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तीनों की पहचान की। पुलिस टीमें बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पंजाब, दिल्ली व हरियाणा भी भेजी हैं। तीनों आरोपित 29 जनवरी को जयपुर पहुंचे थे और जी€ क्लब के आस-पास रहकर रैकी की। अगले दिन देर रात €क्लब मालिक अक्षय गुरनानी वहां पहुंचे, तभी कुछ देर बाद शूटर भी पहुंच गए और फायिंरग कर दी। क्लब €मालिक अक्षय गुरनानी को 8 जनवरी से पहले धमकी दी गई थी लेकिन गुरनानी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी।

यह भी पढ़ें : जयपुर लाया जाएगा गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, राजस्थानी शूटरों ने दहलाई थी राजधानी

भूपेन्द्र ने की आगरा पुलिस पर फायरिंग
जयपुर से गई पुलिस टीम ने तीनों बदमाशों को दबोचने के बाद उनसे पूछताछ की। तीनों बदमाशों ने फायरिंग में काम आए पिस्टल आगरा में भूपेंद्र गुर्जर को देना बताया। आगरा पुलिस भूपेंद्र को पकड़ने गई तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। आगरा पुलिस ने भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जयपुर की पुलिस टीम तीनों बदमाशों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई।