
मुख्यमंत्री के बयान पर वकीलों का प्रदर्शन, आज रास्ता रोकने की चेतावनी
जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से बुधवार को न्यायपालिका में भ्रष्टाचार को लेकर दिए बयान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस संबंध में गुरुवार को बीजेपी विधि प्रकोष्ठ की हाईकोर्ट इकाई की ओर से जयपुर स्थित हाईकोर्ट परिसर में प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। भाजपा विधि प्रकोष्ठ की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन भी दिया जाएगा। बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक व बीसीआर के को-चेयरमैन भुवनेश शर्मा व अन्य ने शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर के गेट संख्या-4 पर रास्ता रोककर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है। इससे पहले भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी रहे राजस्थान बार कौंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह तंवर ने बुधवार को सीएम गहलोत के खिलाफ आपराधिक अवमानना कार्रवाई की मांग करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को ईमेल भेजा था।
सीएम की टिप्पणी उनकी छटपटाहट
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर कहा कि यह गहलोत की छटपटाहट का परिणाम है। अदालतों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। पाली सांसद पीपी चौधरी ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कहा कि यह चुनावों से पूर्व उनकी बौखलाहट को दर्शाता है।
Published on:
01 Sept 2023 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
