18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LDC: चयनितों के दस्तावेज सत्यापन 23 दिसंबर से

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एलडीसी ग्रेड द्वितीय भर्ती-2018 के चयनितों के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये दस्तावेज सत्यापन 23 दिसंबर से शुरू होंगे और 7 फरवरी, 2020 तक चलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
LDC: चयनितों के दस्तावेज सत्यापन 23 दिसंबर से

LDC: चयनितों के दस्तावेज सत्यापन 23 दिसंबर से

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एलडीसी ग्रेड द्वितीय भर्ती-2018 के चयनितों के लिए दस्तावेज सत्यापन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये दस्तावेज सत्यापन 23 दिसंबर से शुरू होंगे और 7 फरवरी, 2020 तक चलेंगे। इसके बाद अंतिम रूप से चयनितों की सूची जारी कर उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। फिलहाल बोर्ड ने विज्ञापित पदों के श्रेणीवार डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की है और उन सभी को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। गौरतलब है कि एलडीसी भर्ती 2018 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 17 हजार 451 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 977 अभ्यर्थियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। लिखित परीक्षा और टाइप टेस्ट के बाद अब डेढ़ गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है।

यहां होंगे दस्तावेज सत्यापन
एलडीसी भर्ती के दस्तावेजों का सत्यापन राजधानी में दो केंद्रों पर होगा। रोल नंबर के अनुसार चयनितों को सेंटर भी आवंटित किए गए है, जहां उनके दस्तावेजों का सत्यापन होगा। इनमें आदर्श नगर का गुरू नानक संस्थान और आदर्श नगर की राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल शामिल है।