27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने अशोक गहलोत पर किया कटाक्ष

राठौड ने कहा मोदी—शाह के नाम से इतना क्यों डरते है गहलोत  

2 min read
Google source verification
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने अशोक गहलोत पर किया कटाक्ष

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने अशोक गहलोत पर किया कटाक्ष

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर कहा है कि सीएम गहलोत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नाम से इतना क्यों घबराते हैं, भाजपा के शीर्ष नेताओं का जब भी राजस्थान दौरा होता है तो सीएम गहलोत के दिल की धडकन बढ जाती है। इसकी बौखलाहट में वे अनाप शनाप बयानबाजी से भी नहीं चूकते।

राठौड ने कहा कि लाल डायरी के तनाव में गहलोत वाणी पर नियंत्रण खोते जा रहे है, जिसके कारण वे आए दिन अपने ही बयान बदल रहे हैं। पहले उन्होंने कहा था कि लाल डायरी जैसा कुछ है ही नहीं, उसके बाद उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लाल डायरी में लिखा है कि कांग्रेस जीत रही है और अब सीएम गहलोत कह रहे हैं कि लाल डायरी केन्द्रीय गृह मंत्रालय की साजिश से बाहर आई है। आखिर गहलोत एक बार अपना स्टैण्ड क्लियर क्यों नहीं कर रहे। अब जब लाल डायरी के पन्ने जनता के सामने आ रहे है तो गहलोत की बौखलाहट बढती जा रही है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सात सवालों पर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा है कि गहलोत पहले यह जान ले कि देश के हर नागरिक को जीवन बीमा देने का काम केन्द्र की मोदी सरकार ने 8 साल पहले ही कर दिया था। हर व्यक्ति के इलाज के लिए केन्द्र सरकार आयुष्मान योजना लेकर आई थी, जिसे गहलोत सरकार ने नाम बदलकर चिरंजीवी योजना के नाम से चलाया है। ये 500 रूपए में सिलेण्डर देने की बात कर रहे हैं, जबकि अभी राज्य सरकार इसके लिए सिर्फ 100 रूपए सब्सिडी दे रही है। ईआरसीपी को लेकर रोज बडी बात और दावे करने वाले अशोक गहलोत ये भी बता दें कि ईआरसीपी योजना का खाका पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने खींचा था और इसे पूरा भी भाजपा ही करवाएगी। इस योजना के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार का तांडव करने के बाद भी अब तक इसके लिए एक पत्थर तक क्यों नहीं लगाया गया है। कांग्रेस राज में हुए भ्रष्टाचार और घोटालो के कारण वे अपराधबोध से ग्रसित हो चुके है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि राजस्थान शांतिप्रिय प्रदेश है और पीएम नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री यहां आकर लोगों को भडकाते है, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि तुष्टीकरण का जो तांडव कांग्रेस सरकार ने इन पांच सालों में किया है। उसे यहां की जनता सदियों तक याद रखेगी। लोगों को अब भी कन्हैयालाल की गला काटकर नृशंस हत्या याद है, लोगों को करौली में शोभायात्रा पर पथराव, जयपुर में कांवडियों पर पथराव, भीलवाडा, छबडा, जोधपुर में भगवा झण्डा उतारकर धर्म विशेष का झण्डा फहराना, जयपुर में शास्त्रीनगर में उत्पात, पिछले दिनों रोडरेज में युवक की मौत के बाद हुआ उपद्रव याद है।