
Rajasthan Assembly
राजस्थान के कांग्रेस विधायक दल के नेता का चयन पार्टी आलाकमान करेगा। नए विधायकों की मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में एआईसीसी के पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, भूपेन्द्रसिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक थे।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव रखा कि विधायक दल के नेता के मनोनयन का निर्णय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष करें। इस प्रस्ताव का अनुमोदन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने किया और सभी विधायकों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई और नेता के मनोनयन का अधिकार कांग्रेस आलाकमान को सौंपा। बैठक के पश्चात् अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों भूपेन्द्र हुड्डा, मुकुल वासनिक और अन्य नेताओं ने सभी विधायकों से एक-एक कर मुलाकात की और चुनाव नतीजों को लेकर समीक्षा भी की।
Published on:
05 Dec 2023 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
