6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलरिंग, लेयरिंग, कंपोजिशन से एब्सट्रैक्ट पेंटिंग बनाने की सीखी कला

ऑनलाइन लर्निंग-चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Suresh Yadav

Jun 01, 2020

कलरिंग, लेयरिंग, कंपोजिशन से  एब्सट्रैक्ट पेंटिंग बनाने की सीखी कला

कलरिंग, लेयरिंग, कंपोजिशन से एब्सट्रैक्ट पेंटिंग बनाने की सीखी कला

जयपुर । जवाहर कला केंद्र (JKK) के ऑनलाइन लर्निंग-चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल के 14वें दिन सोमवार को विजुअल आट्र्स सेशन के तहत कलाकार निखत तसनीम काज़ी ने ‘एब्सट्रैक्ट पेंटिंग’ के गुर सिखाए। यह सेशन आकर्षक एब्सट्रैक्ट पेंटिंग बनाने के लिए उपयोगी मूल तत्वों को समझाने पर केंद्रित रहा। प्रतिभागियों को कलरिंग, लेयरिंग, कंपोजिशन के बारे में भी सीखने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने स्वयं की एब्सट्रैक्ट शैली विकसित करना और स्वतंत्र रूप से पेंटिंग करना भी सीखा।


कलाकार ने एब्सट्रैक्ट पेंटिंग के संक्षिप्त इतिहास के साथ सेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि पूर्व-ऐतिहासिक काल में कई संस्कृतियां दीवारों, चट्टानों और मिट्टी के बर्तनों पर एब्सट्रैक्ट आर्ट बनाने के लिए लीनियर शेप और जियोमेट्रिकल स्वरूप का उपयोग करती थी। विन्सेंट वैन गॉग, पाब्लो पिकासो से लेकर जैक्सन पोलक तक, एब्सट्रैक्ट आर्ट के कई प्रणेता हुए। एब्सट्रैक्ट पेंटिंग ज्ञात से अज्ञात की यात्रा है। उन्होंने बताया कि इसमें कलाकार अवचेतन मन आकार, स्वरूप बनाता है और उन्हें इच्छा के अनुसार पेंट करता है।


कराया अभ्यास-कलाकार ने प्रतिभागियों को ड्राइंग पैड पर पेंसिल या चारकोल का उपयोग करके स्कैचिंग का अभ्यास करना सिखाया। फिर कैनवास को टेक्सचर वाइट का उपयोग करके तैयार किया गया और पेंटिंग के लिए टेक्सचर बनाने के लिए हार्ड रोलर को कई बार घुमाया गया। इसके बाद, आर्टिस्ट ने कलाकृति बनाने के लिए जीवंत रंगों और विभिन्न प्रकार के ब्रश का उपयोग किया। उन्होंने प्रतिभागियों को अपनी रचनाओं को जेकेके को भेजने के लिए प्रोत्साहित किया।


आज विजय कुमावत सिखाएंगे ‘चारकोल पेंटिंग’ के गुर

2 जून को विजुअल आट्र्स ऑनलाइन लर्निंग सेशन के तहत सुबह 10 बजे से 11 बजे तक कलाकार विजय कुमावत ‘चारकोल पेंटिंग’ सेशन का संचालन करेंगे। इस सेशन में चारकोल आर्ट तैयार करने की तकनीक सिखाई जाएंगी। प्रतिभागियों को विभिन्न स्ट्रोक्स, ब्लेंडिंग, शेडोज़ और टेक्सचर्ड शेडिंग समझने और सीखने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन लर्निंग सेशंस जेकेके के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/jawaharkalakendra.jaipur/ पर लाइव दिखाए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग