8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएमएस अस्पताल में बच्चे की छाती से निकाला एलईडी बल्ब का सर्किट, बचाई जान

राजधानी जयपुर में एक बच्चे की छाती के अंदर से एलईडी बल्ब के चालक सर्किट को निकाला गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
एसएमएस अस्पताल में बच्चे की छाती से निकाला एलईडी बल्ब का सर्किट, बचाई जान

एसएमएस अस्पताल में बच्चे की छाती से निकाला एलईडी बल्ब का सर्किट, बचाई जान

जयपुर। राजधानी जयपुर में एक बच्चे की छाती के अंदर से एलईडी बल्ब के चालक सर्किट को निकाला गया है। एसएमएस अस्पताल की ईएनटी विभाग की टीम ने यह कार्य किया है।

ईएनटी विभाग की ओर से एंडोस्कॉपी के जरिए आपरेशन कर सर्किट को निकाला गया। वरिष्ठ आचार्य डॉ सुनील समधानी व उनकी टीम डॉ विकास रोहिला, डॉ समन्वय सोनी, डॉ लोकेंद्र ने एंडोस्कोपी के जरिए यह आपरेशन किया। इस दौरान निश्चेतना विभाग की डॉ सुनीता मीणा व अन्य नर्सिंगकर्मी भी मौजूद रहें।

डा विकास रोहिला ने बताया कि 13 वर्षीय दीपक निवासी बामनवास दो महीने से खांसी से परेशान हो रहा था। परिजन उसे जे के लोन अस्पताल लेकर गए। जहां जांच रिपोर्ट के आधार पर सामने आया कि बच्चे के फेंफड़ों में पानी भर गया है। जिसके लिए आपरेशन किया गया। इसके बाद भी युवक के खांसी व सांस लेने की तकलीफ बरकरार रही। टीबी की जांच की गई, लेकिन जांच रिपोर्ट में कुछ खास नही निकला।

इसके बाद बच्चे का एक्स रे हुआ। जिसमें छाती के एक्स रे में एक छवी दिखाई दी। इसके बाद केस को ईएनटी विभाग में रैफर कर दिया गया। जहां सीटी स्कैन कराकर मरीज का आपरेशन किया गया। एंडोस्कॉपी से आपरेशन कर एलईडी बल्ब का सर्किट निकाला गया। जिसके बाद मरीज को राहत मिली।