25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वामपंथी छात्र संगठन के 16 समर्थक जेल से रिहा, निकाला जुलूस

डीवाईएफआई की प्रदेश सचिव मीनाक्षी मुखर्जी को जमानत सोमवार को ही मिल गई थी। लेकिन जमानत संबंधित दस्तावेज जेल प्रबंधन के पास नहीं पहुंचने की वजह से उन्हें और अन्य 15 को मंगलवार को जेल से रिहाई हुई।

2 min read
Google source verification
वामपंथी छात्र संगठन के मीनाक्षी सहित 16 समर्थक जेल से रिहा, निकाला जुलूस

जुलूस निकालते वामपंथी छात्र संगठन के सदस्य।

हावड़ा. डीवाईएफआई की प्रदेश सचिव मीनाक्षी मुखर्जी को जमानत सोमवार को ही मिल गई थी। लेकिन जमानत संबंधित दस्तावेज जेल प्रबंधन के पास नहीं पहुंचने की वजह से उन्हें और अन्य 15 को मंगलवार को जेल से रिहाई हुई। हावड़ा जिला सुधार बंदीगृह से वामपंथी छात्र एवं युवा संगठन के 15 नेताओं व कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया। वहीं डीवाईएफआई की प्रदेश सचिव व युवा नेता मीनाक्षी मुखर्जी को अलीपुर महिला बंदी सुधार गृह से रिहा कर दिया गया है। मीनाक्षी के स्वागत के लिए एसएफआई और डीवाईएफआई के नेता और कार्यकर्ता रास बिहारी में एकत्र हुए। कथित तौर पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लालबाजार ले गई। एसएफआई ने दावा किया कि उन्हें मंगलवार दोपहर तक रिहा नहीं किया गया।

मीनाक्षी के पैर में चोट

जेल से रिहा होने पर मीनाक्षी के साथ उसके माता-पिता भी थे। पता चला है कि मीनाक्षी के पैर में चोट है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जाएगा। जेल से छूटने के बाद मीनाक्षी ने कहा कि हमने आनिस खान के हत्यारे को सजा दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया था। जबकि अभी तक हत्यारा नहीं पकड़ा गया है। इसलिए हमारा आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा। पांचला एसपी ऑफिस में उस दिन क्या हुआ था यह तो सभी जानते हैं। मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आनिस के कातिल को सजा देने की मांग को लेकर हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

कार्यकर्ता सुबह ही आकर जम गए

वामपंथी छात्र एवं युवा संगठन के नेता व कार्यकर्ता मंगलवार सुबह मल्लिक गेट जेल के गेट पर जेल से रिहाई की मांग को लेकर एकत्र हुए। नेता और कार्यकर्ता जब जेल से बाहर निकले तो उन्हें माला पहनाकर बधाई दी गई। इसके बाद उनके साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस जीटी रोड पर जेल गेट से हावड़ा मैदान के पास पंचानतला तक गया।

गिरफ्तार कर लालबाजार ले गई पुलिस
उधर कोलकत्ता जिला कमेटी के नेता व कार्यकर्ता मीनाक्षी को बधाई देने रासबिहारी चौराहे पर पहुंचे। एसएफआई अखिल भारतीय महासचिव मयूख विश्वास, संगठन के राज्य सचिव सृजन भट्टाचार्य, डीवाईएफआई कोलकाता जिला समिति के अध्यक्ष बिकाश झा और कई अन्य लोग भी उपस्थित थे। कथित तौर पर उसी समय पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लालबाजार ले गई।