31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

leopard attack: उदयपुर के बाद अब धौलपुर में लेपर्ड का आतंक: किसान और बाइक सवार मां-बेटे पर हमला

उदयपुर के बाद अब धौलपुर में भी लेपर्ड का आतंक पैदा हो गया है। उदयपुर के लेपर्ड तो गोली से मार दिया गया है। लेकिन धौलपुर के लेपर्ड ने आतंक शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 24, 2024

Leopard Attack: राजनांदगांव में तेंदुए का आतंक! गाय को नोंच-नोंचकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत

जयपुर। धौलपुर जिले में इन दिनों लेपर्ड का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में एक लेपर्ड ने रात के समय एक किसान पर हमला किया और इसके बाद बाइक सवार मां-बेटे को निशाना बनाया। यह घटना बुधवार रात को बाड़ी के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र में डांग इलाके के सिकर्रा गांव के पास हुई।


जानकारी के अनुसार, रामवकील नामक किसान अपनी मां रामभूली के साथ बाइक पर बाड़ी से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वे बाबू महाराज मंदिर के पास पहुंचे, अचानक एक लेपर्ड ने उन पर हमला कर दिया। इसके चलते उनकी बाइक गिर गई और दोनों सडक़ पर गिर पड़े। गनीमत यह रही कि लेपर्ड, बाइक गिरने की आवाज सुनकर तुरंत भाग गया।
घटना के तुरंत बाद, रामवकील ने अपने परिजनों को मोबाइल फोन पर सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से मां-बेटे को गंभीर हालत में बाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. महेश गुप्ता ने बताया कि दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। हालांकि, घायलों के शरीर पर किसी जानवर के हमले के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन महिला के सिर और अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें: दस लोगों को कच्चा चबा जाने के बाद अब गोली मारकर “आदमखोर का एनकाउंटर !”


धौलपुर के डांग क्षेत्र में लेपर्ड की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। क्षेत्र में तीन शावक और दो वयस्क लेपर्ड सक्रिय हैं, जिनकी गतिविधियों का रिकॉर्ड सरमथुरा से झिरी वन क्षेत्र तक देखा गया है। इससे पहले, इस क्षेत्र में लेपर्ड की मूवमेंट की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन अब स्थानीय निवासियों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।

यह भी पढ़ें: Diwali Holiday 2024: छुट्टी का खेल, शिविरा पंचांग में दिवाली अवकाश 12 दिन, लेकिन स्कूल बंद रहेंगे 14 दिन, जानें कारण ?