27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के होटल में घुसा लेपर्ड, दो घंटे कमरे में रहा बंद, रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

Leopard Enters Resort In Jaipur : कानोता (जयपुर)। कस्बे के क्रिस्टल कानोता फोर्ट में गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे लेपर्ड का शावक घुसने से हड़कंप मंच गया। फोर्ट में लेपर्ड देख पालतू श्वान भोंकने लगे तो वह एक कमरे में घुस गया। वहां मौजूद एक कर्मचारी रतन सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए दरवाजे को बंद कर फोर्ट मालिक मान सिंह को सूचना दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Leopard Enters Resort

जयपुर के होटल में घुसा लेपर्ड, दो घंटे कमरे में रहा बंद, रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

Leopard Enters Resort In Jaipur : कानोता (जयपुर)। कस्बे के क्रिस्टल कानोता फोर्ट में गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे लेपर्ड का शावक घुसने से हड़कंप मंच गया। फोर्ट में लेपर्ड देख पालतू श्वान भोंकने लगे तो वह एक कमरे में घुस गया। वहां मौजूद एक कर्मचारी रतन सिंह ने बहादुरी दिखाते हुए दरवाजे को बंद कर फोर्ट मालिक मान सिंह को सूचना दी। मालिक की सूचना के आधे घंटे बाद बस्सी रेंजर पृथ्वीराज मीणा एवं जयपुर चिडिय़ाघर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस गांव में पैंथर का गोली मारकर शिकार, एफआईआर दर्ज, शिकारी पकड़ से दूर

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम के डॉ. अशोक तंवर ने ट्रेंकुलाइजर गन से लेपर्ड के शावक को बेहोश किया। उसके बाद टीम के रोशन, मामराज, राजेन्द्र सिंह ने लेपर्ड को उठाक र जाल में बंद किया। हालांकि कुछ देर लेपर्ड के कमरे में बंद रहने से वहां रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। डीएफओ संग्राम सिंह ने बताया कि टीम लेपर्ड को रेस्क्यू के बाद नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद शावक को जंगल में छोड़ दिया गया।