
जयपुर। गढ़ गणेश मंदिर के पास स्थित जंगल में एक नर बघेरा बीमार हालत में पाया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर नाहरगढ़ जैविक उद्यान में स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा, जहां उसका इलाज जारी है।
स्थानीय निवासी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि सुबह करीब दस बजे उन्होंने बघेरे को मंदिर के पास जंगल में झाड़ियों में लंगड़ाते हुए देखा। कुछ समय बाद वह ओझल हो गया, लेकिन दोपहर ढाई बजे फिर से दिखा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई और कुछ ही देर में वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। टीम में वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर ने बघेरे को ट्रेंकुलाइज किया और उसे नाहरगढ़ जैविक उद्यान ले गए, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
डॉ. तंवर ने बताया कि बघेरे की उम्र लगभग आठ वर्ष है और वह कई दिनों से बीमार था। लकवाग्रस्त होने के कारण उसके दोनों पैरों में काम नहीं हो रहा था, जिससे वह चलने में असमर्थ था। भूख के कारण वह कमजोर भी हो गया था। फिलहाल, उसका इलाज जारी है।
Published on:
13 Jan 2025 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

