1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बाबा’ को पूजा करते हुए देख रहा था तेंदुआ, इंटरनेट पर छाया Rajasthan से जुड़ा आनंद महिंद्रा का नया Tweet

Leopard watching in Rajasthan Viral : भारत के दिग्गज व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने एक जंगल की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है। वह बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस साफ है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति पूजा कर रहा है। जहां पूजा कर रहा है। उससे सटी चट्टान पर एक तेंदुआ बैठा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6098065219529061473_x.jpg

Leopard watching in Rajasthan Viral : तेंदुआ...जंगल की वो बिल्ली जो न केवल खतरनाक शिकारी है बल्कि सबसे तेज ग ति वाला भी है। यह शेर, बाघ और जैगुअर की तुलना में छोटा होता लेकिन इस प्रजाति का यही जानवर है जो कि पेड़ पर भी शिकार कर सकता है। यह प्रति घंटा 60 किलोमीटर की गति से दौड़ सकता है। इसे बेहद ही चालक शिकारी माना जाता है। इसे देखकर अच्छे अच्छों की रूह कांप जाती है। ऐसे में अगर आपके ठीक 2 मीटर की उंचाई पर बैठा हो तो फिर क्या होगा...आप खुद अपनी आंख से देख लीजिए।

भारत के दिग्गज व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने एक जंगल की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की है। वह बहुत तेजी से वायरल हो रही है। आनंद मंहिंद्रा को आए दिन नए नए अदभुत तस्वीरें और विडियो डालने का शगल है। इस तस्वीर में साफ नुमाया हो रहा है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति पूजा कर रहा है। जहां पूजा कर रहा है। उससे सटी चट्टान पर एक तेंदुआ बैठा हुआ है। ऐसा पल सभी को अचंभे में डाल रहा है।

यह भी पढ़ें : Raju Thehat murder में बड़ा खुलासा, दुबई में रची गई साजिश, आनंदपाल की बेटी है साजिश में शामिल, चार्जशीट में शामिल किया नाम

जवाई हिल्स की है तस्वीर
आनंद मंहिंद्रा की 16 मार्च को शेयर की गई यह तस्वीर राजस्थान के जवाई हिल्स की बताई जा रही है। यह पाली जिले में पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ इलाका है। इस जिले के बेरा गांव की पहाड़ी को पैंथर या लेपर्ड हिल के नाम से जाना जाता है। इंसान और तेंदओं का यहां कभी टक्कर नहीं हुई। इसे कई जानवरों और पशु-पक्षियों का घर माना जाता है।