20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

द कुलिश स्कूल में लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप आज, बच्चे सीखेंगे एडवांस तकनीक, मिलेगी क्रिएटिव नॉलेज

The Kulish School: बच्चों को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ-साथ क्रिएटिव नॉलेज देने के उद्देश्य के साथ जगतपुरा स्थित द कुलिश स्कूल में रविवार को लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Mar 03, 2024

photo_6278184482792127953_y.jpg

The Kulish School: बच्चों को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ-साथ क्रिएटिव नॉलेज देने के उद्देश्य के साथ जगतपुरा स्थित द कुलिश स्कूल में रविवार को लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे चलने वाली इस वर्कशॉप में बच्चों को स्टोरी टेलिंग, डांस, थ्री डी प्रिंटिंग, एआइ आर्ट, वाटर रॉकेट, ड्रोन टेक्नोलॉजी, कैरीकेचर्स, रोबोटिक्स, पोट्री जैसी एडवांस तकनीकी और रचनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। यहां पर बच्चे वर्चुअल दुनिया से निकलकर वास्तविक दुनिया की तकनीक समझेंगे। इस कार्यशाला में 3 से 10 वर्ष तक के बच्चे अभिभावकों के साथ शामिल हो सकते हैं। कार्यशाला में भाग लेने के लिए नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन जारी है।

यह भी पढ़ें : द कुलिश स्कूल में लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन, एजुफन के साथ बच्चे सीखेंगे एडवांस टेक्नोलॉजी

गीतांजलि जेबी और अमिताभ सिंह देंगे टिप्स
कार्यशाला के अंतिम दिन निर्माता और छायाकार अमिताभ सिंह और लद्दाख स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स(हेल) की निदेशक गीतांजलि जेबी शामिल होंगी। हेल के फाउंडर अपने नवाचारों के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाले सोनम वांगचुक हैं। वहीं अमिताभ सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं। उनकी फिल्म 86वें ऑस्कर अवॉर्ड में नॉमिनेट हो चुकी है। ये दोनों विशेषज्ञ बच्चों को अपनी कला के माध्यम से आज के परिवेश से रूबरू करवाएंगे। अभिभावक www.thekulishschool.com पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा 9057531015 पर वॉट्सअप पर LIFEKRAFT मैसेज कर सकते हैं। क्यूआर कोड स्कैन कर भी नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : द कुलिश स्कूल में 2 दिवसीय आयोजन, लाइफ क्राफ्ट वर्कशॉप में एडवांस तकनीक के साथ मिलेगी क्रिएटिव नॉलेज