
22 व 23 सितंबर को होगा जीवन कौशल और सीपीआर ट्रेनिंग प्रोग्राम
जयपुर। राजधानी जयपुर में जीवन कौशल और सीपीआर ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन होगा। 22 व 23 सितंबर को ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन होगा। अभ्येति फाउंडेशन की ओर से जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, कूकस में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ वक्ता जानकारी देंगे।
22 सितंबर को डॉक्टर राज नेहरू, वाइस चांसलर, विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, हरियाणा सिखाएंगे कि कैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल सफल करियर बनाने में मदद करते हैं। 23 सितंबर को डॉ. भावेश मील, वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट, हार्ट और जनरल हॉस्पिटल, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय सी पी आर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ होगा।
अभ्येति फाउंडेशन कि फाउंडर-डॉयरेक्टर सीमा भटनागर ने बताया कि इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होकर आप जीवन कौशलों के महत्व को समझ और अपने करियर को और भी सफल बना सकते है। साथ ही जीवन में आवश्कता पड़ने पर सी पी आर के माध्यम से जीवन बचाने की कौशल सिख सकते है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के तहत हर साल अवार्ड सेरेमनी का आयोजन कर शिक्षा और मेडिकल फील्ड में उत्कृष्ट काम कर रहे लोगो को महर्षि गुरु वशिष्ठ अवार्ड और महर्षि गुरु शुश्रुत अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वास्थ्य और जीवन को बचाने के लिए सामान्य लोगों को साक्षर किया जाएगा।
Published on:
17 Sept 2023 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
