
जानिए : भगवान से शादी करने वाली पूजा की लाइफ स्टाइल के बारे में..
जयपुर। राजस्थान में भगवान से शादी करने वाली युवती सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। यह युवती जयपुर के गोविंदगढ़ इलाके की रहने वाली है। इसका नाम पूजा है। जिसकी लाइफ स्टाइल की बात करे तो इनका जीवन बिल्कुल साधारण तरीके से है। जिसमें भगवान की भक्ति और पूजा पाठ में विश्वास दिखाई देता है। पूजा की उम्र तीस वर्ष है।
अगर पूजा की पढ़ाई की बात करें तो पूजा ने राजनीति विज्ञान से एमए किया है। पिता प्रेमसिंह बीएसएफ से सेवािनवृत्त हैं और एमपी में सिक्याेरिटी एजेंसी चलाते हैं। मां रतन कंवर गृहणी हैं। तीन छोटे भाई हैं। सालिगराम जी से विवाह का फैसला उसका खुद का था। शुरू में समाज, रिश्तेदार और परिवार के लोग इस पर सहमत नहीं हुए, लेकिन फिर मां ने बेटी की इच्छा का सम्मान कर सहमति दे दी, लेकिन पिता तैयार नहीं हुए, इसीलिए शादी में भी नहीं आए। ऐसे में सारी रस्में मां ने ही पूरी की।
Published on:
15 Dec 2022 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
