28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम डिलीवरी के लिए शराब माफिया ने निकाला नया तरीका, आरोपियों ने किए खुलासे तो पुलिस भी रह गई दंग

जयपुर। राजधानी जयपुर में शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, लेकिन शराब माफिया इसे बेचने का कोई न कोई नया तरीका निकल ही लेते हैं। जवाहर सर्किल थाना इलाके में कोचिंग सेंटर के बैग में शराब रखकर होम डिलीवरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
होम डिलीवरी के लिए शराब माफिया ने निकाला नया तरीका, आरोपियों ने किए खुलासे तो पुलिस भी रह गई दंग

होम डिलीवरी के लिए शराब माफिया ने निकाला नया तरीका, आरोपियों ने किए खुलासे तो पुलिस भी रह गई दंग

जयपुर। राजधानी जयपुर में शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, लेकिन शराब माफिया इसे बेचने का कोई न कोई नया तरीका निकल ही लेते हैं। जवाहर सर्किल थाना इलाके में कोचिंग सेंटर के बैग में शराब रखकर होम डिलीवरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने गैंग से जुड़े दो आरोपियों को दबोचा।

यह भी पढ़ें : खुले आम चल रहा था ऐसा काम था ऐसा काम पत्रिका ने खोला राज तो मचा हडकंप

पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने बताया कि देर रात सीकर निवासी भवानी सिंह और एक अन्य आरोपी को पकड़ा गया है। दोनों के पास से एक बैग मिला है, जिसमें अंग्रेजी शराब की महंगी बोतलें हैं। जांच पड़ताल करने पर सामने आया कि शाम से देर रात तक इसी तरह से बैग में शराब की सप्लाई की जाती है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी कोचिंग बैग में सप्लाई करते हैं।

यह भी पढ़ें : अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार, ऑनलाइन होती थी डिलीवरी

आठ बजे बाद होम डिलीवरी की सुविधा
पुलिस ने कहा कि शराब की दुकानें आठ बजे बाद बंद हो जाती हैं। उसके बाद भी शराब की सप्लाई घर बैठे की जाती है। मुख्य आरोपी ने दो अलग—अलग नंबर से सोशल मीडिया ग्रुप बना रखे हैं। इसी के जरिए ऑर्डर पर शराब भेजी जाती है। उल्लेखनीय है कि जवाहर सर्किल, प्रताप नगर और जगतपुर इलाके में दूसरे शहरों और राज्यों से आकर पढऩे वाले युवाओं की संख्या अन्य इलाकों की तुलना में ज्यादा है।