6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी कार से शराब की तस्करी, प्रेमी-प्रेमिका चढ़े पुलिस के हत्थे

गुड़ा एन्दला थाना पुलिस ने पाली-सुमेरपुर फोरलेन पर मामाजी गेट कीरवा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से डेढ़ लाख रुपए की हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब की खेप बरामद की।

less than 1 minute read
Google source verification
Liquor smuggling from luxury car, lover-girlfriend arrested in pali

पाली/गुंदोज। गुड़ा एन्दला थाना पुलिस ने पाली-सुमेरपुर फोरलेन पर मामाजी गेट कीरवा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से डेढ़ लाख रुपए की हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब की खेप बरामद की। पुलिस ने कार सवार प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ जारी है।

गुड़ा एन्दला थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार चालक कार वापस मोड़कर भागने लगा। कार चालक ने हाइवे के डिवाइडर को क्रॉस करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने स्टॉप स्टीक से गाड़ी के टायर पंक्चर कर दिए। पीछा कर पुलिस ने रामपुरा की ढाणी के पास से कार को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : पहले साथ बैठकर शराब पी, बाद में रॉड से वार कर दोस्त की कर दी हत्या

कार सवार लोकेश नायक पुत्र राजकुमार निवासी मलसीसर जिला झुंझुनूं व उसकी प्रेमिका अमिता पुत्री आजाद सिंह जाट झांझडीया निवासी शिवपुरा मलसीसर जिला झुंझुनूं को गिरफ्तार किया। कार चालक बालाराम जाट पुत्र लालाराम जाट निवासी बांडियावास थाना पचपदरा जिला बाडमेर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। कार से पुलिस ने खराब की खेप बरामद की। यह शराब कार में गोपनीय तरीके से बनाए गए बॉक्स व स्टेपनी टायर में भर रखी थी। यह खेप कहां ले जा रहे थे, इस बारे में पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : बच्चा चोर के शक में युवक की धुनाई, पहने थे महिला के कपडे़


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग