
पाली/गुंदोज। गुड़ा एन्दला थाना पुलिस ने पाली-सुमेरपुर फोरलेन पर मामाजी गेट कीरवा के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार से डेढ़ लाख रुपए की हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब की खेप बरामद की। पुलिस ने कार सवार प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ जारी है।
गुड़ा एन्दला थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार चालक कार वापस मोड़कर भागने लगा। कार चालक ने हाइवे के डिवाइडर को क्रॉस करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने स्टॉप स्टीक से गाड़ी के टायर पंक्चर कर दिए। पीछा कर पुलिस ने रामपुरा की ढाणी के पास से कार को पकड़ लिया।
कार सवार लोकेश नायक पुत्र राजकुमार निवासी मलसीसर जिला झुंझुनूं व उसकी प्रेमिका अमिता पुत्री आजाद सिंह जाट झांझडीया निवासी शिवपुरा मलसीसर जिला झुंझुनूं को गिरफ्तार किया। कार चालक बालाराम जाट पुत्र लालाराम जाट निवासी बांडियावास थाना पचपदरा जिला बाडमेर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। कार से पुलिस ने खराब की खेप बरामद की। यह शराब कार में गोपनीय तरीके से बनाए गए बॉक्स व स्टेपनी टायर में भर रखी थी। यह खेप कहां ले जा रहे थे, इस बारे में पूछताछ जारी है।
Published on:
11 Oct 2022 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
