आइपीएस राजीव कुमार शर्मा की डीजीपी पद पर नियुक्ति के बाद अब राजस्थान पुलिस महकमे में वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों के नए पदस्थापन को लेकर हलचल तेज हो गई है। राज्य में डीजी एसीबी सहित कुछ महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं, जिन्हें जल्द ही भरा जाना है।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और नवनियुक्त डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के बीच संभावित भेंट के बाद वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों की स्थानांतरण और नियुक्ति सूची को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। संभावित फेरबदल न केवल प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम होगा बल्कि कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।
एसीबी के महानिदेशक का पद लम्बे समय से रिक्त रहा है। आठ आइपीएस अफसरों को अन्य पदों पर अतिरिक्त कार्यभार की जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है। साथ ही 12 नए आइपीएस हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं और 5 आइपीएस अवकाश पर चल रहे हैं। रिक्त शीर्ष पदों व नई नियुक्ति देने के लिए आइपीएस की सूची आने की संभावना है।
पुलिस विभाग के भीतर स्थायित्व लाने और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में रणनीति बन रही है। इसी क्रम में नई सूची में कई वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका में बदलाव संभव है। यह भी संभावना है कि कुछ अधिकारियों को उनके अनुभव के अनुसार नई जिम्मेदारियां दी जाएं।
Published on:
06 Jul 2025 08:59 am