
देश के टॉप बिजनेस कोचों की लिस्ट रिलीज, देखिए कौन-कौन हुआ शामिल
जयपुर। इन दिनों भारत में बिजनेस मैन बनने की नई लहर चालू हुई है। हर कोई अनोखे आइडियाज पर काम करना चाहता है और नई ऊंचाइयों पर पहुंचना चाहता है। हालांकि बिजनेस मैन बनने की राह में फोकस, इंजीनियरिंग की टीम और कई बार टीम बिल्डिंग जैसी चुनौतियों लोगों को परेशान कर देती हैं। इतना ही नहीं शेयर बाजार में आए उतार-चढ़ाव की वजह से इन्वेस्टर्स का दबाव भी नए बिजनेस मैन को परेशान करता है। ऐसे में उन्हें खास तरह की गाइडेंस की जरूरत होती है। इस गाइडेंस की कमी को पूरा करते हैं बिजनेस कोच। बिजनेस कोच को नियुक्त करने से सीईओ को एक सफल कंपनी बनाने के लिए आवश्यक कठिन विकल्प चुनने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन में जरूरत मिलती है। देश के टॉप बिजनेस कोच के बारे में जानिए।
सौरभ कौशिक : सौरभ कौशिक देश के प्रमुख बिजनेस कोच हैं, जो उद्योग जगत के नेताओं, सेलिब्रिटी उद्यमियों को अपनी निजी वन टू वन बिजनेस कोचिंग के माध्यम से अपने व्यवसाय को कई गुना बढ़ाने में मदद करने के लिए जाने जाते हैं। 13 वर्षों में उनके काम को देश भर के शीर्ष 500 नेताओं, प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं, संघों, व्यापार मालिकों और हजारों उद्यमियों ने अपनाया है।
डॉ. विवेक बिंद्रा : बड़ा बिजनेस के सीईओ और संस्थापक डॉ. विवेक बिंद्रा प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक हैं। एक अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता, नेतृत्व सलाहकार, कॉर्पोरेट ट्रेनर और प्रेरणादायक बिजनेस कोच हैं, जिन्होंने अलग-अलग विषयों पर सबसे बड़े वेबिनार के लिए कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं।
राहुल जैन : राहुल जैन 16 साल पहले भारत में बिजनेस कोचिंग की अवधारणा लाने वाले अग्रणी और बिजनेस कोचिंग इंडिया एलएलपी के संस्थापक निदेशक हैं। एक पेशेवर (इंजीनियरिंग और एम.बी.ए.) जिसके पास टाटा मोटर्स जैसी ब्लू चिप कंपनियों के साथ काम करने का 25 वर्षों से अधिक का व्यावहारिक अनुभव है। उन्होंने 17,000 से ज्यादा न्यू बिजनेस मैन को ट्रेनिंग और गाइडेंस दी है।
उज्जवल पाटनी : उज्जवल पाटनी भारत के सर्वश्रेष्ठ बिजनेस कोच और प्रेरक प्रशिक्षण में से एक हैं, जिन्होंने 3 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का नेतृत्व किया है और एमटीसी ग्लोबल द्वारा "शीर्ष 10 भारतीय विचारकों - 2014" में सूचीबद्ध किया गया है। उनकी 7 पुस्तकें 14 भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं और 28 देशों में उपलब्ध हैं। डॉ. उज्ज्वल पाटनी को विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म और उज्ज्वल पाटनी मोबाइल ऐप पर पांच मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं।
प्रो. पराग शाह : प्रोफेसर पराग शाह की हाइब्रिड कोचिंग पद्धति न केवल व्यवसाय के लिए उपयुक्त है, बल्कि उद्यमी शाह व्यवसाय के लिए सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए उद्यमियों की क्षमता और आंतरिक प्रतिभा पर भी काम करते हैं। उन्होंने एसएमई और कॉर्पोरा मालिकों को सफलतापूर्वक मार्गदर्शन और प्रशिक्षित किया है। प्रो. पराग शाह की प्रेरक यात्रा को एक पुस्तक के रूप में प्रलेखित किया गया है, जहां वह हर किसी को 'बड़े सपने देखें, सफल होने का साहस करें' तक पहुंचाते हैं।
राजीव तलरेजा : राजीव तलरेजा भारत के अग्रणी बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन कोच और एक कॉर्पोरेट प्रशिक्षण कंपनी क्वांटम लीप के संस्थापक हैं। 2006 से 2014 तक, उन्होंने 110 कॉर्पोरेट संगठनों का ग्राहक समूह बनाया था। अपने 1 से 1 कोचिंग के माध्यम से 1000+ उद्यमियों का एक विशेष समुदाय बनाकर अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से पिछले दशक में 500,000 से अधिक लोगों के जीवन को प्रभावित किया।
श्रीधर लक्ष्मण : श्रीधर इंटरनेशनल कोच फेडरेशन के साथ एक पेशेवर प्रमाणित कोच, इंटरनेशनल कोच अकादमी से स्नातक, सेंटर फॉर ट्रांसफॉर्मेशनल कोचिंग से प्रमाणित डीप ट्रांसफॉर्मेशनल कोच और होगन पर्सनैलिटी असेसमेंट में प्रमाणित हैं। वह वर्तमान में डॉ. मार्टिन सेलिगमैन और पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय द्वारा फाउंडेशन ऑफ पॉजिटिव साइकोलॉजी स्पेशलाइजेशन में एक कोर्स भी कर रहे हैं।
विक्रम धर : विक्रम एक इंटरनेशनल कोच फेडरेशन (आईसीएफ) के मेंटर कोच हैं और एशिया में पुरस्कार विजेता कोच हैं, जिन्होंने भारत, दुबई, अमेरिका, कनाडा, यूके, कुवैत, श्रीलंका, म्यांमार, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस, ग्वाटेमाला, थाईलैंड के प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया है। विक्रम धर शीर्ष 100 वैश्विक कोचों में से एक हैं और उन्हें 2017 में विश्व कोचिंग निकाय द्वारा उभरते प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
एस.ए आनंद : एस ए आनंद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रेरक वक्ता और सार्वजनिक वक्ता में से एक हैं। उन्होंने दो साल के अंदर 10 अवॉर्ड जीते हैं। उन्होंने आईआईटी, एलएंडटी, जीजीएस (एमएनसी), बीओटी वीएफएक्स (एमएनसी) और कई अन्य विश्वस्तरीय कंपनियों को प्रशिक्षित किया है। उन्होंने मॉडल, अभिनेता, वीआईपी, वीवीआईपी, सीईओ, वकील, पेशेवर, छात्र, शिक्षक, डॉक्टर और कई अन्य शीर्ष लोगों को प्रशिक्षित किया है।
वंदना शाह : वंदना शाह इंटरनेशनल कोच फेडरेशन (आईसीएफ) के साथ एक पेशेवर प्रमाणित कोच (पीसीसी) हैं। वंदना कॉर्पोरेट जगत में एक बेहद अनुभवी और स्वीकृत कोच हैं। वह एक ऐसी आत्मा है जो नकारात्मकता को दूर करने और सकारात्मकता का जीवन बनाने में मदद करती है। एक कार्यकारी कोच के रूप में, उन्हें 3000 घंटे से अधिक का गहन कोचिंग अनुभव प्राप्त है।
अंकुर श्रीवास्तव : अंकुर श्रीवास्तव अनुभवी इंटरनेट उद्यमी और क्यूआई मीडिया, क्यूआई टेक और डिजीप्लस अकादमी के संस्थापक होने के साथ स्टार्टअप सलाहकार और डिजिटल कोच हैं। उद्यमिता और परामर्श में विशेषज्ञता के साथ अंकुर व्यक्तिगत कोचिंग सत्र और रणनीतिक मार्गदर्शन के माध्यम से इच्छुक संस्थापकों को सशक्त बनाते हैं। उनका नेतृत्व मीडिया प्रकाशन तक फैला हुआ है, जहां वे डिजिटल नवाचार और व्यापार रणनीति पर अंतर्दृष्टि और विशेषज्ञता साझा करते हैं।
Published on:
10 Apr 2024 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
