
Lit Fest- साहित्य और कला के रंग में रंगने को तैयार जयपुर
हाईब्रिड मोड में 5 से 14 मार्च तक होगा जेएलएफ
जयपुर।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक बार फिर से जयपुर को साहित्य व कला के रंग में रंगने को तैयार है। फेस्टिवल 5 मार्च से 14 मार्च तक हाईब्रिड मोड में होगा। फेस्टिवल के 15वें संस्करण में देश.विदेश के नामी वक्ता शिरकत करेंगे। फेस्टिवल के दौरान आपके अनुभव को बेमिसाल बनाने के लिए उपस्थित होंगे रोचक और विचारोत्तेजक सत्र, विविध व्यंजनों से सजे फूड स्टॉल, दिल को छू लेने वाला संगीत, चर्चित किताबों से सजा बुक स्टाल और विविध ब्रांड्स की मेजबानी।
जाने माने लेखक होंगे फेस्ट में शामिल
फेस्टिवल में इस साल शामिल होने वाले वक्ताओं में 2002 का पुलित्जर पुरस्कार विजेता जोनाथन फ्रेंजे,2021 बुकर विजेता डेमों गेलगट,ऑस्ट्रेलियाई लेखक और 2003 के बुकर विजेता डीबीसी पिएरे। फेस्ट को और भी दिलचस्प बनाने के लिए शामिल होंगी पुरस्कृत ब्रिटिश कवयित्री रुथ पडेल,साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार विजेता तनुज सोलंकी, पुरस्कृत ब्रिटिश.तुर्की उपन्यासकार एलिफ शफक,अमेरिकी अकादमिक और लेखिका माया जेसनोफ, कई बेस्टसेलिंग किताबों के लेखक रोबर्ट मैकफार्लें,कई कामयाब किताबों की लेखिका और पद्मभूषण से सम्मानित विद्या देहेजिया और सीनियर इंडियन जर्नलिस्ट और नेशनल अवार्ड विजेता फिल्मकार विनोद कापरी।
दिन की शुरुआत सुकून भरे संगीत के साथ
संगीत प्रेमियों के लिएए फेस्टिवल में हर दिन की शुरुआत सुकूनभरे संगीत से होगी, जो आगे होने वाली साहित्यिक चर्चाओं का मंच तैयार करेगी। अपने संगीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करन हिंदुस्तानी क्लासिकल गायक उज्जवल नागर और सोमबाला कुमार, भारतीय क्लासिकल गायिका और गीतकार आस्था गोस्वामीय स्टोरीटेलिंग कलेक्टिव द आह्वान प्रोजेक्टय और अकादमिक और संगीतकार प्रिया कानूनगो आएंगे।
संगीत के साथ फैशन शो भी
सुबह के संगीत से अलग, फेस्ट में 13 मार्च को गणेश पोल, आमेर फोर्ट में एक हैरिटेज इवनिंग का आयोजन किया जाएगा। इस शाम को अपने सुरों से सजाएगी क्लासिकल गायिका और प्रसिद्ध पंडित कुमार गंधर्व की सुपुत्री कलापनी कोमकली और डांसर व कोरियोग्राफर अदिति मंगलदास। शाम का समापन आर्च स्कूल ऑफ डिजाइन जयपुर के छात्रों की ओर से प्रस्तुत एक फैशन शो से होगा।
Published on:
23 Feb 2022 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
