
लिव इन पार्टनर पर चाकू से हमला, गाल और गर्दन पर किए वार
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में लिव इन पार्टनर पर चाकू से हमला करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
अभिषेक शिवहरे एसीपी (मानसरोवर) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इशरार शाह जीरापुरा राजगढ़ का रहने वाला है। शिवहरे ने बताया कि इस संबंध में महिला ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि 6 साल पहले वह इशरार शाह नामक व्यक्ति के साथ भाग कर गई थी। तब से लेकर अब तक वह मध्यप्रदेश के गांव जीरापुरा राजगढ़ में रह रही है। 4 जुलाई को वह मानसरोवर में रहने वाले अपने पिता से मिलने आई थी। उसके साथ इशरार भी आया था। पीड़िता का कहना है कि इशरार उसे जातिसूचक शब्दों से संबोधित करता है, जिसका उसने कई वार विरोध भी किया।
शराब के लिए पैसे मांगे तो मारा चाकू
5 जुलाई को माता पिता बाहर गए थे। इसी दौरान इशरार ने उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। इस पर उसने शराब पीने के लिए पैसे देने से मना कर दिया तो वह गाली गलौच और मारपीट करने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए इशरार ने सब्जी वाला चाकू लेकर उसकी गर्दन और गाल पर वार कर दिया जिससे वह लहुलुहान हो गई। हमले में महिला की गर्दन, सिर और हाथ पर चोटें आईं। चिल्लाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और इशरार को भागते समय पकड़़ लिया। पुलिस जांच से पता चला कि महिला के माता-पिता एक स्थानीय अस्पताल में काम करते थे जबकि आरोपी छोटी-मोटी नौकरी करके अपना गुजारा करता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एसीपी को दी गई है।
Published on:
07 Jul 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
