
सवाई मानसिंह हाॅस्पिटल में लीवर प्रत्यारोपण का कार्य किया जाएगा । इसके लिए एसएमएस मेडिकल काॅलेज के प्रिसिंपल की अध्यक्षता में 2 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं नई दिल्ली के इंस्ट्टियूट आॅफ लीवर एण्ड बिलेरी साईन्स के 2 विशेषज्ञों का दल गठित किया जा रहा है ।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने लीवर ट्रांसप्लांट करने के लिए आवश्यक सभी तैयारियां यथाशीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये हैं। राठौड़ रविवार अपने राजकीय निवास पर इंस्ट्टियूट आॅफ लीवर एण्ड बिलेरी साईन्स के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर डाॅ. गिरीश के नेतृत्व में आये दल से मुलाकता की ।
उन्होंने विशेषज्ञ दल से एसएमएस में लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा मुकेश शर्मा, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डाॅ. नीरज के पवन एवं एसएमएस मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. यू.एस. अग्रवाल सहित वरिष्ठ चिकित्सकगण भी मौजूद थे।
चिकित्सा मंत्री ने डाॅ. भार्गव से एसएमएस मेडिकल काॅलेज की फैकल्टी को लीवर ट्रांसप्लांट के बारे में प्रस्तावित प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने एसएमएस में आॅर्गन ट्रांसप्लांट आॅपरेशन थियेटर एवं पोस्ट आॅपरेटिव वार्ड के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक उपकरण खरीदे गये हैं एवं आवश्यकतानुसार आवश्यक उपकरण भी खरीदे जायेंगे।
राठौड़ ने बताया कि इंस्ट्टियूट आॅफ लीवर एण्ड बिलेरी साईन्स के साथ हुए एमओयू के अनुसार पहले 25 ट्रांसप्लांट आईएलबीएस की टीम करेगी एवं इसके बाद एसएमएस मेडिकल काॅलेज की टीम ट्रांसप्लांट का कार्य स्वयं संचालित करेगी। उन्होंने कैडेबर लीवर ट्रांसप्लांट के साथ ही लाईव लीवर ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक तैयारियों करने के निर्देश दिये।
Published on:
01 Nov 2015 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
