
Lockdown : किसानों को किराए पर निशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र
किसानों को किराए पर निशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनूठी पहल
जयपुर। मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू की गई निशुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवाने की योजना जरूरतमंद किसानों के लिए खासी मददगार साबित हो रही है। इसके तहत अब तक करीब 4 हजार किसानों को 8 हजार घंटे से अधिक की सेवा दी जा चुकी है। यह मुफ्त सेवा आगामी 30 जून तक जारी रहेगी।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण एवं लॉक डाउन के चलते कृषि कार्यों में आ रही कठिनाई को देखते हुए आर्थिक रूप से कमजोर लघु एवं सीमांत किसानों को फसल कटाई, थ्रेसिंग एवं अन्य कृषि गतिविधियों के लिए नि:शुल्क ट्रेक्टर एवं कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे। इस पर विभागीय अधिकारियों ने कृषि यंत्र निर्माता टैफे कम्पनी से समन्वय कर अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, धौलपुर, जालोर, पाली, बाड़मेर, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर एवं दौसा जिलों में यह सुविधा शुरू करवाई है।
Published on:
25 Apr 2020 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
