
जयपुर। लोकसभा चुनाव ( Loksabha Election 2019 ) प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को कांग्रेस ( Congress ) का जयपुर शहर में मेगा रोड शो Road Show in Jaipur का आयोजन हुआ। सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस नेता एकत्रित हुए। इसके बाद पीसीसी से रोड शो रवाना हुआ। इस दौरान छोटी चौपड़ के पास दीनानाथ जी की गली के पास कुछ स्थानियों लोगों ने 'मोदी—मोदी' के नारे लगाने शुरु कर दिए। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और वो भी 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाने लगे। इस दौरान में दोनों पक्षों में झड़प व हाथापाई शुरु हो गई। मामला बिगड़ा देख कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने समझा बुझाकर मामला शांत किया।
रोड शो में जयपुर शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के साथ, घनश्याम तिवाड़ी, अमीन कागजी, महेश जोशी, ब्रज किशोर सहित कांग्रेस के सभी विधायक, विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। रोड शो के दौरान ज्योति खंडेलवाल के साथ वाहन में महेश जोशी सवार हुए।
पीसीसी से रवाना होकर वाहन रैली सबसे पहले चांदपोल हनुमान मंदिर पहुंची, जहां हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की गई। चांदपोल हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आगे बढ़ा रोड शो। चांदपोल बाजार में समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया, इसके बाद शो छोटी चौपड़ पहुंचा।
Updated on:
04 May 2019 03:51 pm
Published on:
04 May 2019 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
