
जयपुर।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के प्रचार का बिगुल बजा दिया है। राहुल ने प्रदेश में एक दिन में तीन रैलियां कर प्रचार का आगाज किया। विधानसभा चुनाव के लिए भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रचार की शुरुआत राजस्थान की राजधानी जयपुर से ही की थी और चुनाव में कांग्रेस के सिर जीत का सेहरा बंधा था। पार्टी को कांग्रेस अध्यक्ष के राजस्थान दौरे से बहुत उम्मीद है।
गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2018 (Vidhan Sabha Election 2018) में राहुल गांधी ने चुनावी यात्रा राजस्थान से ही शुरू की थी। इसी के साथ ही प्रदेश में 199 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 99 सीट के साथ जीत हासिल की थी। साथ ही पार्टी ने राजधानी में भी आठ में से पांच सीटों पर जीत का परचम लहराया था।वहीं अलवर की रामगढ़ सीट पर बाद में चुनाव हुआ और इस सीट पर भी कांग्रेस ने कब्जा कर सीटों का शतक लगा दिया।
ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत में राहुल की रैली और रोड शो का भी अहम योगदान मान रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इसी समीकरण को देखते हुए राहुल गांधी के लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार की शुरुआत राजस्थान से मानी जा रही है। ऐसे में देखा ये जाएगा कि 'राहुल की रैली' यहां की सीटों पर कितना प्रभाव डालती है।
पार्टी में इन दिनों लोकसभा चुनाव टिकट को लेकर भी कश्मकश जारी है। पार्टी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मंगलवार के प्रदेश दौरे के कारण उम्मीदवारों की घोषणा रोक रखी थी। ऐसे में अब माना जा रहा है कि कांग्रेस की ओर से बुधवार देर रात या गुरुवार तक लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है।
Published on:
27 Mar 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
