Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में 26 साल का नौजवान रविंद्र सिंह भाटी इन दिनों सुर्खियों में है। पश्चिमी राजस्थान के भारत-पाक बॉर्डर से सटे बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा (Sheo) से आने वाले निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव में ताल ठोंक दी है। इस वजह से बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। रविंद्र भाटी भले ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें देखने और सुनने के लिए भारी जनसैलाब सड़कों पर उमड़ रहा है। बाड़मेर-जैसलमेर-लोकसभा सीट से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी तो कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को प्रत्याशी बनाया है। पर रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय उम्मीदवार बन कर चुनाव रोचक बना हदया है। रविंद्र सिंह भाटी की संपत्ति जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।