scriptLok Sabha Election Result 2024 : जयपुर में कॉमर्स कॉलेज के बाहर कांग्रेस का हंगामा, काउंटिंग में लगाया गड़बड़ी का आरोप | Lok Sabha Election Result 2024: Congress creates ruckus outside Commerce College in Jaipur, alleges irregularities in counting | Patrika News
जयपुर

Lok Sabha Election Result 2024 : जयपुर में कॉमर्स कॉलेज के बाहर कांग्रेस का हंगामा, काउंटिंग में लगाया गड़बड़ी का आरोप

जयपुर में कॉमर्स कॉलेज के बाहर कांग्रेस की ओर से हंगामा किया गया है।

जयपुरJun 04, 2024 / 03:44 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। जयपुर में कॉमर्स कॉलेज के बाहर कांग्रेस की ओर से हंगामा किया गया है। जयपुर ग्रामीण कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा के समर्थकों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया है। भारी संख्या में कांग्रेस समर्थक कॉमर्स कॉलेज के बाहर जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। समर्थकों का कहना है कि जयपुर शहर सीट का रिजल्ट निकाला जा चुका है। लेकिन जयपुर ग्रामीण का रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है। मतगणना स्थल में गड़बड़ी की जा रही है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी जेएलएन रोड पर पहुंच गए है। डोटासरा ने कहा है कि वह गड़बड़ी नहीं होने देंगे। वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा ने काउंटिंग में गडबड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है।
बता दें कि भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह व कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा कॉमर्स कॉलेज में है। भाजपा के राव राजेंद्र सिंह करीब 6 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। यह आंकड़ा ईवीएम के वोटों का है। पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस के वोटों की गिनती अभी बाकी है। जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा ने कहा है कि वह जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया है।

Hindi News/ Jaipur / Lok Sabha Election Result 2024 : जयपुर में कॉमर्स कॉलेज के बाहर कांग्रेस का हंगामा, काउंटिंग में लगाया गड़बड़ी का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो