26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, राजस्थान के 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, देखें लिस्ट

Congress Candidate List for Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को दूसरी सूची कर दी। इसमें 43 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और असम के उम्मीदवारों की घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
vaibhav_gehlot.jpg

Congress Candidate List for Rajasthan Lok Sabha Election 2024 :जयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को दूसरी सूची कर दी। इसमें 43 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और असम के उम्मीदवारों की घोषणा की है।

राजस्थान की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही से उतारा है। वैभव का मुकाबला बीजेपी के लुम्बाराम चौधरी से होगा। बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए राहुल राहुल कस्वां को चूरु से टिकट दिया गया। बीकानेर से गोविंद राम मेघवाल, टोंक से हरीश मीणा, जोधपुर से करण सिंह को मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि बीजेपी ने राजस्थान में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

टिकट कटने से नाराज कस्वां बने कांग्रेसी
कांग्रेस ने राहुल कस्वां को चूरू से प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि राहुल कस्वां ने सोमवार को भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ले ली। कस्वां लोकसभा का टिकट कटने से नाराज चल रहे थे। चूरू से दो बार के सांसद कस्वां को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे।

यह है राजस्थान के कांग्रेस उम्मीदवार
जालोर-सिरोही-वैभव गहलोत
चुरू-राहुल कस्वां
बीकानेर-गोविंद राम मेघवाल
जोधपुर-करण सिंह
झुंझुनू - बृजेन्द्र ओला
अलवर - ललित यादव
भरतपुर- संजना जाटव
टोंक - हरीश मीणा
उदयपुर-ताराचंद मीणा
चित्तौड़गढ़-उदयलाल आंजना