16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल जैसे हालात देश में करना चाहता है महागठबंधन : खन्ना

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
avinash rai khanna

पश्चिम बंगाल जैसे हालात देश में करना चाहता है महागठबंधन : खन्ना

अरविन्द शक्तावत / जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने बुधवार को लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय में रायशुमारी की। बैठक में जयपुर शहर और ग्रामीण लोकसभा सीटों को लेकर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई।

इस दौरान बैठक में खन्ना ने कहा कि 2019 का चुनाव केवल भाजपा का चुनाव नही है, यह देश का चुनाव है। इस चुनाव से यह तय होगा कि देश का नेतृत्व किन हाथों में जाएगा। पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार अराजकता की स्थिति बनी हुई है, महागठबंधन उसी प्रकार की स्थिति पूरे देश में बनाना चाहता है। उन्होंने कहा कि हमें अबकी बार 400 पार के नारे को ध्यान में रखकर काम करना है।

पार्टी की ओर से देश की जनता से घोषण पत्र के लिए सुझाव मांगे जा रहे है। इन सुझावों के आधार पर ही पार्टी का संकल्प पत्र भी तैयार होगा। पार्टी के पदाधिकारियों को निरंतर प्रवास करने चाहिए। सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं के लार्भािथयों से भी सम्पर्क करना चाहिए। खन्ना ने कहा कि रायशुमारी के अच्छे परिणाम आ रहे हैं।