
जयपुर। लंदन में जीमण का नाम आते ही हम राजस्थान की यादों में खो जाते है। राजस्थान का अहसास, अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए देश- विदेशों तक फैला हुआ है। वैश्विक पहचान के उद्देश्य से राजस्थान एसोसिएशन ऑफ यूके की ओर से लंदन के सत्ताविस पाटीदार सेंटर,वेम्ब्ले में लंदन जीमन कार्यक्रम मनाया गया।
इस साल लंदन जीमन इवेंट की थीम 'मारवाड़' थी। थीम के अनुसार कार्यक्रम में सजावट, पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन जैसे चूरमा, दाल, गट्टा करी, केर सांगरी, राबड़ी, लहसुन की चटनी, बाजरा रोटी, और बेसन की चक्की बनवाई गई। टीम ने पंगत में लोगो को बिठाकर जीमण की मनवार की, जो आधुनिक युग में बड़े शहरों से लुप्त हो रही है। कार्यक्रम हमेशा की तरह इस बार भी शानदार और सफल रहा। कार्यक्रम मे इस साल लगभग 1000 लोगों की उपस्थिति रही।
गणेश जी की आरती से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
जीमण कार्यक्रम का शुभारंभ,स्वागत सत्कार और गजानन जी की आरती से हुआ। चारों तरफ़ से हॉल को मारवाड़ थीम पर सजाया गया था। सभी लोग पारम्परिक वेशभूषा में नजर आ रहे थे। राजस्थानी संस्कृति को प्रदर्शित करने के टीम द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किया गया था ,जो मेहमानों को खूब पसंद आई। वहीं जब सात साल की बच्ची “बाजूबंद की लूम पर “नृत्य करती है तो सबका उत्साह अपने समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर मोहित हो उठता है। हर व्यक्ति अपनी राजस्थानी समृद्धि को देखकर खुश और गर्वित महसूस कर रहा था।
रुमा देवी रही आकर्षण का केंद्र
लंदन जीमण मे बाड़मेर से रुमा देवी ने शिरकत की, जिन्हे नारी शक्ति अवार्ड से नवाजा जा चुका है। रुमा देवी से मिलना कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम में ये था सबसे खास
लंदन जीमन कार्यक्रम में इस साल कुछ खास था वो था” राजस्थानी प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता “ जिसमें थीम के अनुसार मारवाड़ और मोटा अनाज के बारे में सवाल पूछे गये और जिसने उत्तर दिया उसको ईनाम भी दिया गया।
टीम के सदस्य आलोक जी ने बताया कि कार्यक्रम में प्रभावशाली राजस्थानी कला का प्रदर्शन, लोक संगीत और नृत्य, स्वादिष्ट राजस्थानी व्यंजन, और मेहमानों के लिए पारंपरिक मनवार की गई। कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के स्पीकर डॉक्टर सी पी जोशी, ब्रिटिश सांसद वीरेंदर शर्मा , प्रचारक चंद्रकांत शर्मा , महिला रोज़गार प्रेणता रुमा देवी, संत शिवज्योतिषानन्द , ब्रिटिश आर्मी में कार्यरत राजस्थानी अधिकारी ,हरीश, भवानी सिंह सहित कई गणमान्य लोगो ने शिरकत की। डॉ. सी पी जोशी ने राजस्थानी लोगों के उत्साह की भरपूर प्रसंशा की। राजस्थान भवन लंदन में बनाने की मांग पर उन्होंने गौर किया।राजस्थान एसोसिएशन यूके के सरंक्षक कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि एक बार फिर उच्च स्तरीय सफल लंदन जीमन 2023 का आयोजन कर अपना परचम फहराया है।
Published on:
27 Jun 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
