यहां द्वारकाधीश सोने-चांदी की पिचकारी से खेलेंगे होली
श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास, द्वारकाधीश मन्दिर,कांकरोली में बुधवार को भोग के चार विशेष दर्शन होंगे। इस दौरान वल्लभ सम्प्रदाय के तृतीय पीठधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज प्रभु को सोने-चांदी की पिचकारी से रंग खेलाएंगे।
श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास, द्वारकाधीश मन्दिर,कांकरोली में बुधवार को भोग के चार विशेष दर्शन होंगे। इस दौरान वल्लभ सम्प्रदाय के तृतीय पीठधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार महाराज प्रभु को सोने-चांदी की पिचकारी से रंग खेलाएंगे।
इधर, मंदिर में सोमवार को चौरासी खम्भ बगीचे का मनोरथ हुआ। इससे श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मंदिर सूत्रों के अनुसार 22 मार्च को होली
का त्योहार हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा।
होलिका का दहन सूर्योदय से पूर्व 23 मार्च को होगा। वल्लभ सम्प्रदाय की तृतीय पीठ कांकरोली होली का दहन परम्परानुसार 23 मार्च को सूर्योदय से पूर्व मुहूर्त के अनुसार किया जाएगा। होली दहन के बाद 23 मार्च को ही धुलंडी मनाई जाएगी।
इसी दिन प्रभु द्वारकाधीश मन्दिर में डोलोत्सव का मनोरथ धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन सभी नियमित दर्शनों के अलावा भोग के चार मनोरथ के विशेष दर्शन होगे। इस दौरान वल्लभ सम्प्रदाय के तृतीय पीठधीश्वर गोस्वामी बृजेश कुमार प्रभु को सोने - चांदी की पिचकारी से रंग खेलाएगे। इसके बाद 24 मार्च को ठाकुरजी का द्वितीय पाट का उत्सव मनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
शरीर झुलसा हुआ है लेकिन जज्बा नहीं, रमेश मीणा के इस जज्बे को आप भी कीजिए सलाम...http://goo.gl/RFuCIh
रामा गांव में सुबह-सुबह ही मची खलबली, आखिर क्या हुआ ऐसा..http://goo.gl/RFuCIh