1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान हनुमान भक्ति और शक्ति के प्रतीक पृथ्वी के साक्षात् देवता हैं-राज्यपाल

राज्यपाल कलराज मिश्र ( Governor Kalraj Mishra ) ने शुक्रवार को खोले के हनुमानजी मंदिर न्यास की वेबसाइट ( website of Hanumanji temple trust ) का लोकार्पण किया।

less than 1 minute read
Google source verification
lord-hanuman-is-the-deity-of-the-earth-symbol-of-devotion-and-power

भगवान हनुमान भक्ति और शक्ति के प्रतीक पृथ्वी के साक्षात् देवता हैं-राज्यपाल

जयपुर

राज्यपाल कलराज मिश्र ( Governor Kalraj Mishra ) ने शुक्रवार को खोले के हनुमानजी मंदिर न्यास की वेबसाइट ( website of Hanumanji temple trust ) का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वेबसाइट निर्माण से अब सुदूर स्थानों के, देश विदेश के श्रद्धालु आस्था के इस पावन धाम हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। मिश्र ने हनुमान जयंती और धनतेरस की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राजधानी जयपुर में पहाड़ों की खोह में पहाड़ पर लेटे खोले के हनुमानजी के मंदिर की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि हनुमानजी भक्ति और शक्ति के प्रतीक पृथ्वी के साक्ष्यात देवता हैं। उनके स्मरण मात्र से बड़े से बड़ा संकट दूर हो जाता है, इसीलिए जन जन में वह संकटमोचक कहलाते है।
राज्यपाल ने सन्त तुलसीदास रचित हनुमान चालीसा की चर्चा करते हुए कहा कि चौपाइयों में हनुमान के जीवन चरित्र का सार है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल पद पर आने के बाद राजभवन में उन्होंने सबसे पहले त्रिदिवसीय हनुमन्त चरित्र कथा का ही आयोजन करवाया था। हनुमानजी की कथा श्रवण से ही अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है। मिश्र ने खोले के हनुमानजी मंदिर की स्थापना में ब्रम्हलीन राधेलाल चौबे और सन्त शिरोमणि नवरदासजी के योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें प्रणाम किया। उन्होंने मंदिर के विकास की सराहना करते हुए मंदिर न्यास के प्रबंधन की भी प्रशंसा की। इससे पहले मंदिर प्रन्यास के महामंत्री ब्रजमोहन शर्मा और अध्यक्ष गिरधारी शर्मा ने खोले के हनुमानजी मंदिर के इतिहास और विकास के बारे में जानकारी दी।