25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में मिला हनुमान जी की पांच विभिन्न मुद्राओं वाला दुर्लभ मंदिर, आजतक इससे अनजान हैं लोग

जयपुर में मिला हनुमान जी की पांच विभिन्न मुद्राओं वाला दुर्लभ मंदिर, आजतक इससे अनजान हैं लोग

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jan 22, 2018

Lord Hanuman rare temple

रामभक्त हनुमान जी का ये प्राचीन मन्दिर किसी जंगल में नहीं, जयपुर शहर में चार दरवाजा के पास सैयद कॉलोनी स्थित रहीम कॉलोनी में है। (सभी फोटो - संजय कुमावत)

Lord Hanuman rare temple

लोगों का दावा है कि यह मन्दिर बहुत पुराना है, यहां विभिन्न मुद्राओं में हनुमानजी की एकसाथ पांच मूर्तियां हैं। सभी मूर्तियां दुर्लभ और जयपुर बसने से भी पहले की हैं।

Lord Hanuman rare temple

सरकार कला-शिल्प और धरोहरों को सहेजने के दावे कर रही है। लेकिन ये तस्वीरें इन दावों की पोल खोल रही हैं।

Lord Hanuman rare temple

मन्दिर की इमारत खंडहर हो रही है। दीवारें-कमरे सब जर्जर हो रहे हैं। पूरे परिसर में गन्दगी का साम्राज्य है।

Lord Hanuman rare temple

दुर्दशा के शिकार हो रहे पांच हनुमान मन्दिर की आखिर रविवार को सुध ली गई।

Lord Hanuman rare temple

स्वच्छता और धरोहरों को सहेजने का नारा लगाने वाले प्रशासन से तो कोई नहीं पहुंचा, लेकिन विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं और लोगों ने पहुंचकर वहां सफाई की।

Lord Hanuman rare temple

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने ‘हे प्रभु संकट हरो’ शीर्षक से खबर प्रकाशित दुर्दशा का खुलासा किया था।

Lord Hanuman rare temple

समिति के भारत शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने गलता थानाधिकारी को परिवाद भी दिया, जिसमें मन्दिर की स्थिति सुधारने की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की गई।

Lord Hanuman rare temple

धरोहर बचाओ संघर्ष समिति, मिशन सेवा सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं, लोगों ने पहले पूरे मन्दिर परिसर का जायजा लिया, फिर श्रमदान शुरू किया। इसके तहत मुख्य स्थल की सफाई की गई।

Lord Hanuman rare temple

कचरा-मलबा इतना था कि समिति के भारत शर्मा सहित हितेन मिश्रा, लवली कसना, नितेश नागर, नितेश मिश्रा, शिवम बैरवा, कृष्णकांत शर्मा, हिमांशु अग्रवाल आदि घंटों तक जुटे रहे, फिर भी सीमित स्थल की ही सफाई हो पाई। अब परिक्रमा सहित पूरे परिसर की सफाई की जाएगी।

Lord Hanuman rare temple