जयपुर. उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ श्री गलताजी में मनाए जा रहे नौ दिवसीय श्री रामजन्म महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को सामूहिक नवाह्न परायण पाठ में भगवान श्रीराम के जन्म का वर्णन हुआ। इस अवसर भजन कलाकार लक्ष्मीनारायण की मंडली ने संगीतमय परायण में रामजन्म प्रसंग का सुंदर वर्णन किया। गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य एवं युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने भगवान के जन्म पर उछाल की। भक्तों ने उछाल लूट कर अपने आप को धन्य किया। इस मौके पर भगवान के विग्रह की आरती व अर्चना की गई। इस अवसर पर श्याम भूतड़ा, सुरेश त्रिवेदी,गोपाल मोदानी, नितिन साहनी, कमल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।