
Murder
जयपुर
अवैध संबधों ने फिर से एक नहीं तीन परिवार उजाड़ दिए। लव ट्रायंगल के इस मामले में महिला से मिलने आए उसके प्रेमी को महिला के पति ने मार दिया। प्रेमी की मौत हो गई और पति फरार हो गया। अब तीन साल की बच्ची के साथ महिला भी सदमें में है। एक ही झटके में तीन परिवार खत्म हो गए। मामला जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके का है। घटना आज तड़के करीब पांच बजे की बताई जा रही है। हत्या करने वाले फरार आरोपी की तलाश में पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है।
प्रेमी से छुपकर मिलती थी महिला, तीन साल की बेटी भी थी, उसी का जन्मदिन था
विश्वकर्मा पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी योगेश कुमार आज सवेरे करीब पांच बजे विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पर उद्योग विहार में बस से उतरा ही था। योगेश की प्रेमिका उसे लेने स्टैंड पर पहुंची ही थी। जैसे ही दोनो ने मुलाकात की पीछे से महिला का पति करण वहां आ पहुंचा। करण ने पहले तो अपनी पत्नी को पीटा और जब योगेश उसे बचाने आया तो योगेश की चाकू मारकर उसने हत्या कर दी। उसे कई चाकू मारे और खून से सनी हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस हत्याकांड के बाद से अब करण फरार है। पुलिस ने बताया कि योगेश और उसकी प्रेमिका के तीन साल की एक बेटी है। पिछले दिनों उसका जन्मदिन था। लेकिन उस समय योगेश बच्ची से मिलने नहीं आ सका था। अब वह चोरी छुपे मिलने आया था और जान गवां बैठा।
करण ने योगेश को धमकी दी थी, जिस दिन जयपुर आया सलटा दूंगा तुझे
पीडित महिला से प्रांरभिक पूछताछ में पुलिस ने बताया कि योगेश और महिला के बीच प्रेम प्रसंग के बारे में कुछ समय पहले ही करण को जानकारी मिली थी। उसके बाद उसने योगेश को फोन पर धमकाया था। उसे धमकी दी थी कि जिस दिन जयपुर आ गया वह दिन तेरा आखिरी दिन होगा। उसे दिन तुझे सलटा दूंगा। करण की इस धमकी को योगेश ने गंभीरता से नहीं लिया और आखिर आज सवेरे करण ने बीच सड़क योगेश की हत्या कर दी और फरार हो गया।
Published on:
21 Dec 2021 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
