25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

love triangle: बीच सड़क 32 साल की स्कूल टीचर से हैवानियत, वो चीखती रही लेकिन इकतरफा आशिक के सिर पर सनक सवार थी.. फिर

भरे बाजार से आरोपी लोगों के सामने ही फरार हो गया।

2 min read
Google source verification
school_teacher_murderphoto_2023-05-17_09-59-36.jpg

pic

जयपुर
Ajmer news दिल दहाला देने वाली खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है। अजमेर जिले में बीच सड़क एक सनकी आशिक ने 32 साल की स्कूल टीचर का हाथ पकड़ लिया। साथ ले जाने की कोशिश की, उसने विरोध किया तो इतने चाकू मारे कि सड़क खून से सन गई। मौके पर ही स्कूल टीचर ने दम तोड़ दिया और भरे बाजार से आरोपी लोगों के सामने ही फरार हो गया। किसी ने पकडने की कोशिश नहीं की क्योंकि वह चाकू लहरा रहा था। हत्याकांड की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। टीचर को अस्पताल लेकर गई और जांच पड़ताल शुरू की। मामला अलवर गेट थाना इलाके का है।


प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि कीर्ति सोनी, अजमेर की रहने वाली है और एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है। वह शादीशुदा है लेकिन उसके पति चैक बाउंस के एक केस में दो साल से जेल में है। इस बीच उसने स्कूल ज्वाइन कर लिया। स्कूल में ही पढाने वाले एक अन्य टीचर अनिल के साथ वह अक्सर स्कूल आती जाती थी। अनिल... कीर्ति सोनी का दोस्त था और उसके पति सूरज सोनी से भी उसकी जान पहचान थी। लेकिन इस बीच विवेक सिंह नाम का एक युवक कीर्ती को परेशान करने लगा और जबरन शादी का दबाव बनाने लगा। कीर्ती ने उसे बताया कि वह शादीशुदा है लेकिन विवेक की हसरत कम नहीं हुई।


अनिल ने जब विवेक से बात करनी चाही तो विवेक को कल दोपहर मिलने बुलाया। अनिल और कीर्ती ने मिलकर विवेक को एक रेस्टोरेंट में बैठकर समझाया । विवेक ने कहा कि ठीक है वह कीर्ती को भूल जाएगा। उसके बाद तीनों रेस्टोरेंट से बाहर निकल गए। बाद में अनिल कुछ आगे चला गया और कीर्ती एवं विवेक पीछे रह गए। विवेक ने मौका देखकर कीर्ती को बीच सड़क चाकू मारे और भाग गया। खून अधिक रिस जाने के कारण मौके पर ही कीर्ती की मौत हो गई। पुलिस ने देर शाम केस दर्ज किया है।