
जयपुर
आमेर थाना इलाके में बुधवार रात एक युवक ने एक होटल के कमरे में आत्महत्या ( Lover suicide ) कर ली। इस घटना के समय उसकी प्रेमिका भी कमरे में ( suicide in hotel ) मौजूद थी। इससे पहले शादी के मुद्दे को लेकर दोनों में तकरार हुई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सौंप दिया।
पुलिस ( jaipur police ) ने बताया कि मंडी खटीकान निवासी योगेश और भांकरोटा निवासी युवती कुंडा स्थित एक होटल में पहुंचे। वहां पर कूकस में परीक्षा देने का कारण बताकर कमरा लिया। दोनों लंबे समय से प्रेम संबंध ( love affair ) में थे। युवक जहां शादी करना चाह रहा था, वहीं युवती पहले कॅरिअर बनाने को लेकर शादी से इनकार कर रही थी। पुलिस ने बताया कि युवती जब बाथरूम में थी तो युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या ( suicide in hotel room ) कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह खबरें भी पढ़ें...
Updated on:
19 Sept 2019 01:19 am
Published on:
19 Sept 2019 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
