6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होटल के कमरे में प्रेमी युगल में हुई बहस: प्रेमिका ने शादी की बात पर दिया ऐसा जवाब, सुनकर प्रेमी फंदे से झूला

( jaipur crime news ) आमेर थाना इलाके में बुधवार रात एक युवक ने एक होटल के कमरे में आत्महत्या ( Lover suicide ) कर ली। इस घटना के समय उसकी प्रेमिका भी कमरे में ( suicide in hotel ) मौजूद थी। इससे पहले शादी के मुद्दे को लेकर दोनों में तकरार हुई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सौंप दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Sep 19, 2019

जयपुर

आमेर थाना इलाके में बुधवार रात एक युवक ने एक होटल के कमरे में आत्महत्या ( Lover suicide ) कर ली। इस घटना के समय उसकी प्रेमिका भी कमरे में ( suicide in hotel ) मौजूद थी। इससे पहले शादी के मुद्दे को लेकर दोनों में तकरार हुई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सौंप दिया।

पुलिस ( jaipur police ) ने बताया कि मंडी खटीकान निवासी योगेश और भांकरोटा निवासी युवती कुंडा स्थित एक होटल में पहुंचे। वहां पर कूकस में परीक्षा देने का कारण बताकर कमरा लिया। दोनों लंबे समय से प्रेम संबंध ( love affair ) में थे। युवक जहां शादी करना चाह रहा था, वहीं युवती पहले कॅरिअर बनाने को लेकर शादी से इनकार कर रही थी। पुलिस ने बताया कि युवती जब बाथरूम में थी तो युवक ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या ( suicide in hotel room ) कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुला लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें...


ऑटो चालक की रस्सी से गला घोंटकर की हत्या, सूने मकान में फेंका शव

शातिर ने पति को नीबू-मिठाई लेने भेजा, पीछे से झाड़-फूंक का झांसा देकर पत्नी से किया बलात्कार


बाइक चोरी के आरोपी को लोगों ने पोल से बांधा, जमकर की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में भर्ती