
सुमेरगंज मंडी रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर महापुरा गांव के पास शुक्रवार देर रात को एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे की जानकारी मिलने पर इंद्रगढ़ थाना प्रभारी रामेश्वर जाट मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और दोनों शव को इंद्रगढ़ राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में लेकर आए, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार इंद्रगढ़ थाना क्षेत्र के निवास गांव का रहने वाला रामकेश (21) मीणा व बोलंता (25) मीणा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। युवती बोलंता विवाहिता थी। जबकि युवक रामकेश अविवाहित था। जानकारी अनुसार युवती का विवाह करीब 4 साल पहले टोंक जिले के मेहंदवास थाना अंतर्गत नया गांव में हुई थी। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
जोधपुर में कर रहा था बीएससी की तैयारी
प्रेम प्रसंग में जान गवां चुका युवक जोधपुर में छोटे भाई के साथ रह रहा था और वहां बीएससी की तैयारी कर रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि वह शुक्रवार को बीएससी की परीक्षा देने टोंक आया हुआ था। परीक्षा के बाद युवक प्रेमिका को लेने उसके ससुराल पहुंच गया, जहां से दोनों बाइक पर सवार होकर सुमेरगंज मंडी पहुंच गए। देर रात करीब एक बजे दोनों ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूर एक बाइक व कीपैड मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
अलग-अलग जगह हुआ अंतिम संस्कार
प्रेमी युगल ने भले ही मरने से पहले सात जन्मों तक साथ साथ रहने का वादा किया हो, लेकिन मरने के बाद उनका अंतिम संस्कार अलग-अलग जगह पर हुआ। मृतक विवाहिता का अंतिम संस्कार उसके ससुराल टोंक जिले के मेहंदवास थाना अंतर्गत नया गांव में हुआ, वहीं उसके प्रेमी रामकेश का अंतिम संस्कार उसके गांव जय निवास में हुआ।
Published on:
16 Apr 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
