
Now physical verification of Ujjwala
E-KYC For Gas Subsidy : जयपुर। केन्द्र सरकार जल्दी ही घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी शुरू कर सकती है। इससे पहले राज्य के 1 करोड़ 80 लाख घरेलू गैस उपभोक्ताओं का 31 दिसंबर से पहले ई-केवाईसी (सत्यापन) का कार्य तेजी से चल रहा है। जयपुर जिले में लगभग 10 लाख उपभोक्ता है। शहर में गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी किया जा रहा है, जिससे सब्सिडी जारी करने से पहले मौजूदा उपभोक्ताओं की सही संख्या का आकलन हो सके। गुरुवार को शहर की गैस एजेंसियों पर ई-केवाईसी कराने के लिए उपभोक्ताओं की कतारें लगी रहीं।
ई-केवाईसी करने में दो मिनट का ही समय लग रहा था, लेकिन बार-बार सर्वर ठप होने से काम बाधित हुआ। जयपुर जिला रसद अधिकारी शशिशेखर शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर और जिले में 40 हजार से ज्यादा उज्ज्वला उपभोक्ताओं का सत्यापन कर लिया गया है। शेष रहे उपभोक्तओं का ई-केवाईसी सत्यापन भी 31 दिसंबर से पहले कर लिया जाएगा। ई-केवाईसी के लिए नगर निगम के सहयोग से शिविर भी लगाए जा रहे हैं।
Published on:
21 Dec 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
