
Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान में टिकट देने से पहले कांग्रेस और भाजपा बना रही यह प्लान, इन नेताओं ने संभाली कमान
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में इन दिनों दोनों दल जुटे हुए हैं। लोकसभा चुनाव में किस तरह से टिकट वितरण किए जाएं, किस सीट पर अपनी कमजोरी व मजबूती है, इस पर मंथन शुरू हो गया है। भाजपा की जमीनी टोह लेने के लिए अमित शाह कल से प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वहीं कांग्रेस में तीन-तीन नामों के पैनल पर चर्चा हो रही है।
भाजपा में सात सीटों पर होंगे नए प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सात सांसदों को मैदान में उतारा था। इनमें छह तो लोकसभा के और एक राज्यसभा के सांसद थे। छह लोकसभा के सांसदों में से तीन जीते और तीन हारे। ऐसे में भाजपा यहां इन छहों सीटों पर नए प्रत्याशी उतारने का मानस बना रही है। अलवर से बाबा बालकनाथ, राजसमंद से दीया कुमारी व जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन जीते थे। वहीं जालोर, अजमेर, और झुंझुनूं के सांसदों को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इन्हें भी टिकट मिलने की उम्मीद कम ही जताई जा रही है।
इन छह सीटों के अलावा नागौर सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा ने रालोपा के हनुमान बेनीवाल से गठबंधन किया था। लेकिन बेनीवाल ने बाद में गठबंधन तोड़ दिया था। ऐसे में इन सात लोकसभा सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं। इसके अलावा करीब आठ-दस सीटों पर नए प्रत्याशियों को भी मौका मिल सकता है। कुल मिलाकर राजस्थान की 25 सीटों में से 15 सीटों पर नए प्रत्याशी भी देखने को मिल सकते हैं।
कांग्रेस को सता रहा पार्टी छोडने वाले नेताओं का डर
पिछले दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने राजस्थान में बुरी तरह से पराजय झेली है। वर्ष 2014 व 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 25 सीटों पर अपना परचम फहराया था। इस बार भी राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने से भाजपा कार्यकर्ता भी अति उत्साही हैं। इधर कांग्रेस पार्टी में कुछ प्रमुख नेता भाजपा में शामिल होने की प्लानिंग में जुटे हैं। ऐसे में भाजपा की स्थिति मजबूत बनती नजर आ रही है। हालांकि कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ऐसे प्रमुख नेताओं को रोकने में जुटे हैं। पहले से ही कमजोर चल रही कांग्रेस को ऐसे नेताओं को पार्टी छोडऩे से डर सता रहा है।
कांग्रेस में तीन-तीन नामों के पैनल बनने की चर्चा कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिनों आवेदन लिए थे। इधर चर्चा है कि पार्टी में तीन-तीन नामों के पैनल बन चुके हैं। अब ऐसे में बहुत ही जल्द एक-एक नाम फाइनल कर सूची जारी करने की कवायद भी शुरू कर दी है। सांसद के चुनाव के लिए कुछ विधायक प्रत्याशियों को भी मौका दिया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि मार्च के पहले सप्ताह में कुछ नामों की सूची जारी हो जाए।
इसके लिए हाल ही दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है। कांग्रेस इस बार जल्द सूची जारी करना चाहती है, ताकि प्रत्याशियों को अपने इलाके में जाने का मौका समय मिल सके। कांग्रेस पार्टी इस बार भाजपा के लगातार दो बार सभी सीटों के जीतने के रथ को रोकना चाहती है।
अमित शाह कल आएंगे राजस्थान
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। वे बीकानेर व उदयपुर संभाग के दौरे पर रहेंगे। इन दोनों संभागों पर करीब नौ लोकसभा सीटों पर संभाग अनुसार बैठक लेंगे और कार्यकर्ताओं से जमीन टोह लेंगे।
Published on:
19 Feb 2024 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
