6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चन्द्र ग्रहण 2022: साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण 8 नवम्बर को, खतरे से बचें

जयपुर। इस साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण 8 नवंबर को होगा। कुछ राशि पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
lunar_eclipse

साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण 8 नवम्बर को

जयपुर। इस साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण 8 नवंबर को होगा। कुछ राशि पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।
ज्योतिषाचार्य पं. चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा यानी देव दिवाली पर चन्द्रग्रहण (Lunar eclipse 2022) से पहले 8 नवम्बर को सूर्योदय के साथ ही ग्रहण का सूतक शुरू हो जाएगा। सामान्यतया चन्द्रग्रहण का सूतक 9 घण्टे पहले माना जाता है, लेकिन ग्रहण यदि ग्रस्तोदय हो तो शास्त्रों में पूर्ववर्ती पूरे दिन यानी सूर्योदय से ही सूतक मान्य होता है। धार्मिक जनों को सूतक प्रारम्भ हो जाने के बाद बालक-वृद्ध-रोगी को छोड़कर भोजनादि नहीं करना चाहिए।
ज्योतिषाचार्य डॉ. विनोद शास्त्री ने बताया कि यह ग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि में घटित हो रहा है। ऐसे में इस नक्षत्र व राशि में जन्में व्यक्तियों के लिए विशेष कष्टप्रद होगा। ग्रहण के अशुभ फल से बचने के लिए जातकों को यथा शक्ति दान, जप, पाठ करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मेष, वृष, सिंह, कन्या, तुला, धनु, मकर, मीन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण अच्छा नहीं रहेगा। हालांकि मिथुन, कर्क, वृश्चिक और कुंभ राशि के जातकों के लिए कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

जयपुर में ग्रहण 42 मिनट का
साल का यह आखिरी खग्रास चन्द्र गहण होगा, जो दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 19 मिनट तक होगा। जयपुर में ग्रहण सिर्फ 42 मिनट के लिए रहेगा। इससे पहले सूर्योदय के साथ ही सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर चन्द्र ग्रहण का सूतक लग जाएगा। ऐसे में इसका असर देव दिवाली पर पड़ेगा।
एक नजर में
चन्द्र ग्रहण दोपहर 2.39 बजे होगा शुरू
जयपुर में 42 मिनट तक दिखाई देगा चन्द्रग्रहण
चन्द्रोदय शाम 5 बजकर 37 मिनट पर
ग्रहण का अंत शाम 6.19 बजे
3 घण्टा 40 मिनट रहेगी ग्रहण अवधि
1 घण्टा 26 मिनट रहेगी खग्रास अवधि