
जयपुर. जयपुर से माउंट आबू जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान रोडवेज की लग्जरी बस सेवा (कम-किराया) जयपुर-माउंट आबू मार्ग पर 7 मार्च से शुरू होगी। वहीं जयपुर-गडरारोड मार्ग पर 10 मार्च से यह सेवा शुरू होगी।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि जयपुर-माउण्ट आबू मार्ग पर संचालित बस सेवा का लाभ अजमेर, ब्यावर, बर, पाली, साण्डेराव, सिरोही, आबूरोड के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। इसी प्रकार जयपुर-गडरारोड मार्ग संचालित होने वाली बस सेवा का लाभ अजमेर, ब्यावर, जैतारण, बिलाडा, जोधपुर, पचपदरा, बाडमेर के यात्रियों को भी मिलेगा।
यह होगा किराया
वर्मा ने बताया कि जयपुर-माउण्ट मार्ग पर बस जयपुर से सुबह 09.10 बजे रवाना होगी। जो कि शाम को 7.15 बजे माउंट आबू पहुंचेगी। वहीं जयपुर-गडरारोड मार्ग पर जयपुर से बस रात 8.50 बजे रवाना होगी। जो कि गडरारोड़ सुबह 10 बजे पहुंचेगी। जयपुर से माउण्ट आबू का पुरूषों के लिए 920 रुपए एवं महिलाओं के लिए 660 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। जयपुर से गडरारोड के लिए पुरुषों का 665 रुपए व महिलाओं के लिए 475 रुपए किराया रहेगा।
Published on:
06 Mar 2022 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
