
राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा की ओर से मां नंदा शक्ति सम्मान समारोह 2024 कार्यक्रम प्रतापनगर स्थित एक आडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्तराखंड की उल्लेखनीय कार्य करने वाली मातृशक्तियोंं का सम्मान किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। उत्तराखंड का परारंपिक वाद्य यंत्र हुड़की सहित अन्य कार्यक्रम हुए। माया उपाध्याय ने उत्तराखंडी गीत गाए। राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्र खुल्बे, महासचिव संजीव नेगी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर पदाधिकारियों ने समाज की एकजुटता के साथ ही असहाय तबके की मदद का संकल्प लोगों को दिलवाया। डॉ. प्रकाश चंद्र ने कहा कि उत्तराखंड की उन मातृशक्तियों को अपने मंच पर लाते है जो अपने प्रयासों से बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंची है। ताकि ऐसी मातृशक्तियों से प्रेरित हो कर हमारी वर्तमान पीढ़ी सीख ले सके ।सम्मानित मातृशक्तियों में कमला देवी, माया उपाध्याय , शोभना पंत , अनीता प्रधान उर्मी नेगी , मानसी नेगी , हिरेशा वर्मा , निशु, कौशल्या रावत जी को सम्मानित किया। कमलादेवी ने उत्तराखंड का परारंपिक वाद्य यंत्र हुड़की बजाकर जागर की प्रस्तुति दी।
Published on:
20 Mar 2024 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
