
Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और प्रेम का त्यौहार है। यह पर्व आपसी कटुता और द्वेष को दूर कर सौहार्द बढ़ाने का संदेश देता है।
प्रेसवार्ता के दौरान मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उन्होंने खजाने खोल दिए हैं। उनकी सरकार कृषि, रोजगार और पुलिसिंग को लेकर बड़े सुधारों की दिशा में आगे बढ़ रही है।
मदन राठौड़ ने कहा भजनलाल सरकार ने 5,000 गांवों का नोडल के रूप में चयन किया है। वहीं, सभी अधिकारी मिलकर इन पांच हजार गांवों में कृषि क्षेत्र में नवाचार करेंगे, जिससे किसानों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बजट में ग्रामीण क्षेत्रों को समृद्ध करने के लिए कदम उठाए हैं, जिसे राज्य सरकार सफलतापूर्वक लागू कर रही है। राठौड़ ने बताया कि इन 5,000 गांवों में गरीबी उन्मूलन के लिए विशेष योजनाएं चलाई जाएंगी।
मदन राठौड़ ने कहा कि सरकार 10,000 पुलिसकर्मियों सहित कुल 26,000 नई भर्तियां करने जा रही है, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं, MSME के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे रोजगार के नए अवसर बनेंगे। इसके अलावा बजट में सरकारी कर्मचारियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
मदन राठौड़ ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए बजट में बेहतर प्रावधान किए हैं। पुलिस को आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। नई गाड़ियां और तकनीकी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे अपराधों की रोकथाम में मदद मिलेगी।
प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा में नए लोगों की ज्वाइनिंग पर कहा कि पार्टी में सभी निर्णय सामूहिक रूप से होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में वन-वे सिस्टम है। जो भी भाजपा जॉइन करें, वे पार्टी की रीति-नीति को समझकर ही आएं। प्रदेश संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि 40 जिलों की कार्यकारिणी का गठन हो चुका है, केवल 4 जिलों की घोषणा बाकी है। बताया कि बूथ और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्तियां जल्द की जाएंगी।
IIFA अवॉर्ड्स 2024 को लेकर कांग्रेस नेता टीकाराम जूली के आरोपों पर मदन राठौड़ ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि IIFA अवॉर्ड्स एक बड़ा आयोजन था, जिससे पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिला। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर थोड़ा खर्च हुआ, तो इसमें क्या गलत है? कांग्रेस बताए कि उन्होंने अपने शासन में किन आयोजनों पर पानी की तरह पैसा बहाया?
उन्होंने टीकाराम जूली के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि किस अभिनेत्री को किस कैटेगरी में रखना है, यह वही तय कर सकते हैं।
Updated on:
13 Mar 2025 03:25 pm
Published on:
13 Mar 2025 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
